First Conditional sentences in Hindi, Exercise, Examples

आज की इस पोस्ट में हम conditional sentences के एक महत्वपूर्ण भाग को देखेंगे जिसमें हम First conditional sentences definition and examples को देखने वाले हैं अगर आपको भी First conditional sentences in Hindi समझ में नहीं आता है तो आज हम इसके कुछ निम्नलिखित पहलुओं को देखने वाले हैं जैसे कि:

First conditional sentences in Hindi
1st conditional in Hindi

1. How to use First conditional sentences in Hindi
2. How to make First conditional sentences in Hindi to English
3. First conditional statement examples in Hindi.

What is a Conditional Sentence in Hindi?

Conditional Sentence में हम Present(वर्तमान), Past(भूतकाल) और Future(भविष्यकाल) कि कुछ Unreal और real घटनाओ (conditions, desires और situations) के बारे में बात करते हैं

और इसके दो तरह के clauses पाए जाते है “main Clause and If Clause” इन्हें ही हम Conditional sentences के अंदर रखते है

If Clause:-

If Clause हमेशा आपके वाक्य में “If” से शुरू होता दिखाई देगा जिससे हमें अपनी शर्त को सामने वाले व्यक्ति के सामने रखते है जैसे की

अगर तुम जाओगे तो मैं भी जाऊंगा—If you go, I will go.

English Grammar App Free in Hindi
English Grammar App Free in Hindi

Download Free English App Now

Main Clause:-

इसके द्वारा हम उस बात को दर्शाते हैं जो उस शर्त हमने अपने सामने वाले व्यक्ति के सामने रखी है

जैसा कि ऊपर के वाक्य में दर्शाया गया है अगर तुम जाओगे तो मैं भी जाऊंगा तो यहां पर “मैं भी जाऊंगा” यह आपका “Main Clause” है

Types of Conditional Sentences in Hindi & English

Conditional Sentences को मुख्य रूप से चार भागों में बांटा गया है लेकिन इसके अलावा इसका एक पांचवा भाग भी है जिसे हम Mixed Conditional Sentences के नाम से जानते हैं

  1. Zero Conditional sentences in Hindi
  2. First Conditional sentences in Hindi
  3. Second Conditional sentences in Hindi
  4. Third Conditional sentences in Hindi
  5. Mixed Conditional sentences in Hindi

Mixed Conditional sentences को अलग से दो भागों में बांटा गया है

  • Mixed 1st Conditional sentences in Hindi
  • Mixed 2nd Conditional sentences in Hindi

तो आज की इस पोस्ट में हम सिर्फ First Conditional sentences in Hindi के बारे में ही पढेंगे यदि आपको इसके अलावा और सभी Conditional sentences के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी पोस्ट में नीचे जाकर देख कर सकते हैं

First Conditional sentences को हम Type 1 के नाम से भी जानते हैं

First Conditional sentences in Hindi | Type 1

First Conditional sentences के द्वारा हमेशा Future के कार्य की Possibility की बात करते हैं जो कि अक्सर Present से जुड़ा होता है

यानी कि अगर हम प्रेजेंट Present में कुछ करेंगे तो उसके बाद आने वाले समय में यानी Future में कुछ कार्य को होने की संभावना है |

OR

इसमें हम ऐसी बातो के बारे में बात करते है जिसमे हम ये दिखाना चाहते है दूसरा काम जब होगा जब पहला काम हो जायेगा अथवा 1st काम को करने के लिए आपको उससे पहले 2nd वाले काम को करना पड़ेगा वरना 1st वाला काम नही होगा

Sentence Structure of 1st conditional sentences

इसमें if के बाद वाले sentence में present indefinite लगेगा और बाद वाला future sentence में बनेगा

(If+present indefinite, future sentence)

Examples

अब हम फर्स्ट कंडीशनल सेंटेंसेस से जुड़े हुए कुछ उदाहरण को देखने वाले हैं

  1. अगर तुम आओगे तो मैं जाऊंगा –
    If you come, I will go.

(इसका मतलब है मैं जब जाऊंगा, जब तुम आओगे यानि पहले तुम्हे आना पड़ेगा उसेक बाद ही मैं जाऊंगा

  1. अगर वह जायेगा तो मैं नही जाऊंगा :-
    If he goes, I will not go.
  2. अगर तुम देखोगे तो मैं भी देखूंगा :-
    If you watch, I will also watch
  3. अगर तुम खाओगे तो मैं भी खाऊंगा :-
    If you eat, I will also eat.
  4. अगर राहुल आएगा तो मैं उससे पूछ लूंगा
    If Rahul comes, I will ask him.
  5. अगर वह मुझसे पूछेगा तो मैं उसे बता दूंगा
    If he ask to me, I will tell him.
  6. अगर काजल मेरी नहीं होगी तो मैं उसे किसी की नहीं होने दूंगा
    If kajal don’t be mine, I will not let her be someone’s.
  7. अगर राहुल चला जाएगा तो मेरा क्या होगा
    If Rahul goes, what will I do.
  8. अगर वह बोलेगा तो मैं क्या करूंगा
    If he speaks, I will do.
  9. अगर तुम नहीं पूछोगे तो मैं चला जाऊंगा
    If you not ask, I will go.
  10. अगर तुम खेलोगे तो मैं तुम्हें पीट लूंगा
    If you play, I will beat you.
  11. अगर नेहा मुझे प्रपोज करेगी तो मैं स्वीकार कर लूंगा
    If Neha proposes to me, I will accept her.
  • अगर वह बोलेगा तो मैं आ जाऊंगा
    If he speaks, I will come.
  • अगर तुम कहोगे तो मैं चला जाऊंगा
    If you say, I will go.
  • अगर तुम देखोगे तो मैं उसे रोक दूंगा
    If you see, I will stop him.
  • अगर तुम बताओगे तो मैं पूछ लूंगा
    If you tell, I will ask him.
  • अगर आप जाओगे तो वह आ जाएगा
    If you go, he will come.
  • अगर वह आएगा तो मैं बता दूंगा
    If he comes, I will tell you.
  • अगर पापा पूछेंगे तो मैं बताऊंगा
    If dad ask oK then I will tell.
  • अगर वह बताएगा तो मैं भी बताऊंगा
    If he tells, I will also tell

यह भी देखे:-

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi

Leave a Comment