Noun in Hindi, Types, Definition, Meaning and Examples

Noun, Parts of speech का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और Noun को हिंदी में संज्ञा कहते हैं और आज हम बात करने वाले हैं (Noun in Hindi) संज्ञा के बारे में की, संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा की परिभाषा क्या होती है और इसके साथ साथ हम जानेंगे की संज्ञा के कितने भेद होते हैं(Hindi noun types) या फिर आप बोल सकते हैं Noun कितने प्रकार की होती है

और साथ में ही Noun की क्या परिभाषा है वो भी देखेंगे तो आज की इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़ना और आज आपके सभी Doubt जो की संज्ञा (Noun) को लेकर है बिल्कुल खत्म हो जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

Noun is a famous topic of parts of speech in English grammar which is very important in order to make a good sentences with any error. If you want to learn Noun in English with Hindi and its types then this post is enough for you to full fill you aim. Lets gets started.

Noun in hindi
Noun in hindi

Noun in Hindi – संज्ञा की परिभाषा

Definition of noun in Hindi:- जब किसी शब्द के द्वारा हमें किसी वस्तु, स्थान, जाति, गुण, धर्म, भाव या किसी की अवस्था का बोध होता है तो वह संज्ञा कहलाता है | संज्ञा एक विकारी शब्द है और इसमें हम लिंग(Gender), वचन(Number) और कारक इन के अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं

जैसे :- दिवेश , किताब , मेज , ईमानदारी इत्यादि |

A noun is a word or a collection of words which denotes the name of any object, person, or thing or you can say that noun is a naming word that is used to indicate any particular person, group, etc.

और यदि हम noun को और आसान शब्दों में देखे तो noun यानि संज्ञा किसी वस्तु के नाम के बारे में जानकारी देता है की उसे किस नाम से बुलाते / पुकारते है

संज्ञा के उदाहरण – Examples of Noun in Hindi

वैसे तो noun ( संज्ञा ) बहुत सारे उदाहरण हैं यानी कि जितनी भी वस्तुएं हमारे आसपास हमारे वातावरण में दिखती हैं और उनका अपना एक नाम है तो वह सारी वस्तुएं ही noun ( संज्ञा ) उनके उदाहरण हैं जैसे कि :-

आपके आसपास बहुत सारी वस्तुएं होंगी जैसे मेज, कुर्सी, सोफा या फिर कोई व्यक्ति जैसे राम, श्याम, मोहन या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु जैसे कि कंप्यूटर, टीवी या फिर आप बोल सकते हैं कोई भी ऐसी वस्तु जिसका अपना कोई नाम है वह सभी noun यानी संज्ञा के अंदर आती है |

और यदि noun को हम सबसे आसान शब्दों में कहें तो जिन वस्तुओं को हम देख सकते हैं सुन सकते हैं या फिर महसूस कर सकते हैं वह सब वस्तुएं noun ( संज्ञा ) का ही उदाहरण हैं
जैसे कि हवा को हम महसूस कर सकते हैं और हवा की आवाज को हम सुन सकते हैं तो हवा का अपना एक नाम है तो यह भी noun ( संज्ञा ) उनके अंदर आएगा |

Simple definition of Noun in Hindi

अब आप जहां पर भी बैठे हैं तो वहां पर किसी भी दिशा में आप देखें ऊपर देखिए, नीचे, आगे, पीछे अपने दाएं और अपनी बाएं और कहीं भी देखे तो आपको कुछ ना कुछ जरूर दिखाई दे रहा होगा उसे दिखाई देने वाली चीज का अपना एक नाम होगा , जिस नाम से उस वस्तु को हम बुलाते हैं और उसी वस्तु के उस नाम को हम संज्ञा कहते हैं

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास एक टेबल है तो उस टेबल का अपना नाम है एक तो उस नाम को ही हम संज्ञा कहते हैं यदि कोई व्यक्ति है तो उस व्यक्ति का अपना एक नाम होगा तो उस व्यक्ति के नाम को भी हम संज्ञा कहते हैं

इसी तरह से आपके आसपास कुछ भी हो नदी, लड़का, कुर्सी, सूर्य, कुत्ता, बिल्ली, गांव, नदी, कुछ भी यह सब संज्ञा के अंदर आते हैं इनके अलावा जितनी भी ऐसी चीजें हैं जो हमें आंखों से नहीं दिखाई देती हैं लेकिन हम जिन्हें महसूस कर सकते हैं वह सारी वस्तुएं भी संज्ञा के अंदर आती हैं जैसे कि दुख, क्रोध, बचपन, अच्छाई, दुष्टता, आनंद, क्रोध यह भी संज्ञा के अंदर आती हैं और इन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं

Noun Examples:-

दिवेश – एक व्यक्ति का नाम
चिड़िया – एक पक्षी का नाम
लैपटॉप – एक मशीन (वस्तु )का नाम
दुःख – एक शारीरिक /मानसिक अवस्था का नाम
चालाकी – एक गुण का ना

इसी तरह से किसी भी वस्तु और प्राणी का नाम लिख सकते हैं वह सब भी संज्ञा ही कहलाता है जैसे जानवरों के नाम , रंगों के नाम, वस्तुओ के नाम इत्यादि |

Types of Noun in Hindi – संज्ञा के कितने भेद होते हैं

kinds of noun in Hindi :- कुछ लोगो को ये नहीं पता होता की नाउन कितने प्रकार के होते हैं , तो संज्ञा (noun) के पांच प्रकार हैं जिन्हें आप संज्ञा के पांच भेदों के नाम से भी जानते हैं तो चलिए संज्ञा के प्रकारों को और ज्यादा अच्छे से समझते हैं -Hindi noun types

Noun and its types in Hindi / Noun chart in Hindi

  1. Proper Noun – व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. Common Noun – जातिवाचक संज्ञा
  3. Collective Noun – समूहवाचक संज्ञा
  4. Material Noun – द्रव्यवाचक संज्ञा
  5. Abstract Noun– भाववाचक संज्ञा

आओ अब हम संज्ञा के इन सभी भेदों को बारी-बारी से पढ़ते हैं|

1.Proper noun in Hindi – व्यक्तिवाचक संज्ञा

Proper noun definition in Hindi :- Proper noun जिसे हम हिंदी में व्यक्तिवाचक संज्ञा भी कहते हैं यह कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो हमें किसी एक विशेष व्यक्ति, एक विशेष वस्तु या फिर एक विशेष स्थान इत्यादि के बारे में बोध कराते हैं जैसे :-

Examples of common noun in Hindi

  • राम एक व्यक्ति का नाम है
  • भारत एक देश का नाम है
  • उत्तर एक दिशा का नाम है

America, India, chintu, Mumbai

इसी तरह से यह सभी किसी एक विशेष वस्तु का ही बोध कराते हैं इसलिए इन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा के अंतर्गत रखा गया है

अब ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी व्यक्तिवाचक संज्ञा जब ही कहलायेंगे जब यह किसी एक ही वस्तु, व्यक्ति, स्थान का बहुत कराएंगे |

अन्य उदाहरण :-ताजमहल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राष्ट्रपति, कंप्यूटर, लड़का, मोबाइल इत्यादि

2.Common noun in hindi – जातिवाचक संज्ञा

Common noun definition in Hindi :- Common noun को हम हिंदी में जातिवाचक संज्ञा के नाम से भी जानते है , जातिवाचक संज्ञा , व्यक्तिवाचक संज्ञा से अलग होती है क्योंकि यह किसी एक विशेष व्यक्ति वस्तु या फिर विशेष स्थान के बारे में बोध ना करा कर बल्कि हमें किसी एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों की सम्पूर्ण जाति या फिर पूरी श्रेणी के बारे में बोध कराती है इसीलिए इसे जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है |

Examples :- मनुष्य, कुत्ता, बकरी, गरीब, अस्पताल, लड़का इत्यादि

Pen, man, girl, Book, House, king

जातिवाचक संज्ञा में हम इन सब उदाहरणों के माध्यम से हम किसी एक विशेष वस्तु के बारे में नहीं बल्कि इनकी पूरी जाती के बारे में बात करते हैं , मनुष्य की पूरी जाति, कुत्तों की पूरी जाति इत्यादि

जैसे जानवर इसका मतलब है कि जानवरों के अंदर जितने भी जानवर आते हैं उनकी पूरी जाति के बारे में हम बात कर रहे हैं
जैसे पक्षी इसका मतलब है कि पक्षियों के अंदर जितने भी पक्षी आते हैं उनकी पूरी जाति के बारे में हम बात कर रहे हैं

3.Collective noun in hindi – समूहवाचक संज्ञा

Collective Noun जिसे हम हिंदी में समूहवाचक संज्ञा के नाम से भी जानते हैं तथा समूहवाचक संज्ञा का अर्थ होता है जब हमें किसी एक ही तरह के किसी विशेष समूह का बोध होता है जो कि एक ही तरह की विशेष वस्तुओं से मिलकर बना होता है जैसे कि आप बोल सकते हैं भीड़ , भीड़ एक ही तरह के लोगों से मिलकर बनी होती है क्योंकि जहां पर 1 से ज्यादा लोग एक स्थान पर इकट्ठे होंगे उस स्थान को हम लोगों की भीड़ के नाम से जानते हैं

उसी तरह से आप किसी वर्ग, झुंड, जाति आदि को भी ले सकते हैं जो कि एक ही तरह जीवो ,वस्तुओ आदि से मिलकर बनी हो या फिर एक ही तरह की चीजों से मिलकर बनी हो

उदाहरण के लिए :- दल(team), झुण्ड(flock), समिति(Comity), वर्ग(class), भीड़(crowd), गुच्छा(Bunch) इत्यादि|

proud, Nation, party, team, committee, Army

Collective noun Definition in English:- Collective noun is a noun that indicates or refers to a group or community of people, animals, and place.

4.Material noun in Hindi – द्रव्यवाचक संज्ञा

Material noun definition in Hindi:- Material noun जिसे हम हिंदी में द्रव्यवाचक संज्ञा के नाम से भी जानते हैं द्रव्यवाचक संज्ञा का अर्थ होता है जिससे हमें किसी द्रव या फिर पदार्थ के बारे में बोध हो यानी कि जिस पदार्थ को हम सिर्फ तौल या फिर माप सकते हैं यानी कि उसे गिन नहीं सकते

यदि सरल भाषा में कहें तो जिस पदार्थ को हम एक-एक करके गिन नहीं सकते बल्कि एक मात्रा में मापा जाता है उसे हमें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे कि सोना, चांदी, पेट्रोल, तेल , पानी, गेहूं इत्यादि |

5.Abstract noun in Hindi – भाववाचक संज्ञा

Abstract noun definition in Hindi :- Abstract noun जिसे हम हिंदी में भाववाचक संज्ञा के नाम से जानते हैं यह ऐसी संख्याएं होती हैं जिन्हें हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं यानी कि इन्हें हम या फिर देख नहीं सकते हैं क्योंकि यह संज्ञा हमारे अंदर के विचारों से हमारे अंदर के भावों से जुड़ी होती हैं इसलिए इन्हें हिंदी में भाववाचक संज्ञा कहा जाता है जैसे कि दुख, खुशी, सच्चाई, प्यार, इमानदारी इत्यादि |

darkness, kindness, poverty, death, life, youth, endurance, beauty, laughter

Concrete noun definition in Hindi

एक अलग प्रकार की संज्ञा को हम ठोस संज्ञा के नाम से भी जानते है जैसे अंग्रेजी में Concrete noun कहते है

Countable noun in Hindi | गणनीय संज्ञा

countable noun वे संज्ञा होती है जिन्हें हम गिन सकते है ,Count कर सकते है उन्हें countable noun कहते है

जैसे :-

Table, chair, bike, Tv, Computer , Fan etc.

Advanced use of noun in Hindi & English

अब हम Noun के advanced प्रयोग को देखने वाले है जिसमे हम नाउन के Possessive case को देख्नेगे |

Hindi Noun in “Possessive Case

  1. Living beings में Singular Noun के अन्त में ‘s (Apostrophe) को जोड़कर Possessive Case बनाते है

जैसे

  • लड़के की किताब
    The boy’s book
  • राम की कलम
    Ram’s pen
  • गाय का दूध
    The cow’s milk
  • नौकर का बर्तन
    The servant’s pot
  1. अगर Plural Noun के अन्त में s न हो, तो उसमे ‘ s’ जोड़कर Possessive Case बनाते है

जैसे

  • बच्चों का पार्क
    Children’s park
  • पुरुषों का क्लब
    Men’s club
  • महिलाओं का कॉलेज
    Women’s College
  1. अगर Plural Noun के अन्त में s हो, तो उसमें केवल Apostrophe (‘) लगाकर Possessive Case बनाते है जैसे
  • गायों की पूँछे
    Cows’ tails
  • लड़कियों का विद्यालय
    Girls’ school
  • शिक्षकों की सभा
    Teachers’ meetings
  • किसानों की समस्याएँ
    Farmers’ problems
  • लड़कों का छात्रावास
    Boys Hostel

4.Non-living thingsके साथ ‘s का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि इसके पहले of लगाकर Possessive Case बनाया जाता है,

जैसे

  • शहर की गंदगी
    The dirt of the town.
  • गाँव का विद्यालय
    The school of the village.
  • फूलों का बाग
    The garden of flowers.
  • घर की खिड़की
    The window of the house.
  • कुएँ का पानी
    The water of the well.

ध्यान दें : जिस Noun के बाद of आता है, उस Noun के पहले The का प्रयोग अवश्य किया जाता है।

Possessive Noun Examples in Hindi

Hindi Possessive Noun Exercise :1

  1. क्या यह बच्चों का खेल है?
  2. क्या मुहम्मद रफ़ी की आवाज़ मीठी थी?
  3. क्या जवाहरलाल नेहरू का भाषण जीवंत था?
  4. क्या मोहन के घोड़े काले होंगे?
  5. क्या रांची की जलवायु स्वस्थ रहेगी?
  6. क्या मोहन के भाई के दोस्त पढ़े-लिखे होंगे?

Answer:-

  1. Is this a child’s play?
  2. Was Muhammad Rafi’s voice sweet?
  3. Was Jawaharlal Nehru’s speech lively?
  4. Will Mohan’s horses be black?
  5. Will Ranchi’s climate be healthy?
  6. Will the friends of Mohan’s brother be educated?

Hindi Possessive Noun Exereise: 2

  1. क्या यह मोहन का गाँव नहीं है?
  2. क्या वह अशोक के भाई का मित्र नहीं है?
  3. क्या जैक के पिता डॉक्टर नहीं थे?
  4. क्या राम का भाई कलाकार नहीं बनेगा?

Answer

  1. Is this not Mohan’s village?
  2. Is he not a friend of Ashok’s brother?
  3. Wasn’t Jack’s father a doctor?
  4. Will Ram’s brother not be an artist?

Hindi Possessive Noun Exercise : 3

  1. क्या यह मोहन का गाँव नहीं है?
  2. क्या वह अशोक के भाई का मित्र नहीं है?
  3. क्या जैक के पिता डॉक्टर नहीं थे?
  4. क्या राम का भाई कलाकार नहीं बनेगा?

Answer

  1. This is not Ram’s shop.
  2. These are not Rahul’s cows.
  3. My mother’s health is not well.
  4. This is not a girl’s hostel.
  5. We were not your father’s classmates.
  6. The height of that hill was not two hundred feet.

Interrogative Sentences

Examples

  1. क्या यह चिंटू का कमरा है?
    Is this Chintu’s room?
    Is this the room of Chintu?

2. क्या यह चिंटू का पार्क है ? ‘
Is this Chintu’s park?
Is this the Park of Chintu?

3. क्या वह बकरी का दूध था ?
Was that got’s milk?
Was that the milk of got?

4. क्या राम की माँ स्वस्थ होगी ?
Will Ram’s mother be healthy?
Will the mother of Ram be healthy?

Possessive Noun in hindi Exercise :4

  1. सत्यजीत की पुस्तक ।
  2. शिवम की कलम।
  3. अंकित की चप्पलें।
  4. देशों के नाम ।
  5. गेहूँ का खेत ।
  6. महिलाओं की समस्याएँ ।
  7. भारत के लोग।
  8. यूरोप का इतिहास ।
  9. इस तालाब का पानी।
  10. पेड़ों के पत्ते ।
  11. फलों का बाग। घर की छत ।
  12. देश का भविष्य ।
  13. चींटी के अण्डे।

Answer

  1. Books of Satyajit.
  2. Shivam’s pen
  3. Ankit’s slippers.
  4. Names of countries.
  5. Wheat field.
  6. Women’s problems.
  7. People of India.
  8. History of Europe.
  9. the water of this pond.
  10. leaves of trees.
  11. Fruit orchard.
  12. house roof.
  13. The future of the country
  14. Ant eggs.

यह लडको का होस्टल है।
This is a Boys’ hostel.
This is the hostel of boys.

तुम लोग राम के दोस्त थे।
You were Ram’s friends.
You were friends of Ram.

उसका भाई बीमार होंगे।
Her’s brother will be ill.
The brother of her will be ill.

छात्रों की संख्या 5 होगी।
The number of students will be 5.
The students’ number will be 5.

Hindi Possessive Noun Exercise: 5

  1. आकाश का रंग नीला है।
  2. इस देश के किसान परिश्रमी हैं।
  3. वह फूलों का बाग था।
  4. छात्रों की संख्या दो सौ थी।
  5. इस छात्रावास के छात्र अनुशासित थे।
  6. उस कुएँ का पानी प्रदूपित था।
  7. मेरे गाँव की सड़कें अच्छी थीं।
  8. गोपाल की गाय काली है।
  9. गोपाल की गायें काली हैं।
  10. ये पुरुषों का क्लव है।
  11. उस बगीचे का फल मीठा होगा।
  12. इस झरने का पानी स्वादिष्ट होगा।
  13. इस छत की ऊँचाई वीस फीट होगी।
  14. उस गाँव के लोग गरीव होंगे।
  15. राम का कमरा हवादार होगा।
  16. मेरे भाई के दोस्त लोग अभियन्ता थे।
  17. पटना की सड़कों की स्थिति ठीक थी।
  18. इन पेड़ों के छाल लाभदायक होंगे।
  19. मंसूरी की जलवायु स्वास्थ्यवर्द्धक होगी।
  20. मेरे गाँव के किसान धनी होंगे।
  21. भारत के लोग दयालु हैं।
  22. छात्रों की संख्या दो सौ है।
  23. रीतिका की आवाज मधुर है।
  24. राम की पुस्तक महँगी थी।
  25. राम की पुस्तकें महँगी थीं।

Answers of noun in hindi

  1. The color of the sky is blue.
  2. The farmers of this country are hardworking.
  3. It was a flower garden.
  4. The number of students was two hundred.
  5. The students of this hostel were disciplined.
  6. The water of that well was polluted.
  7. The roads in my village were good.
  8. Gopal’s cow is black.
  9. Gopal’s cows are black.
  10. This is a men’s clave.
  11. The fruit of that garden will be sweet.
  12. The water of this spring will be delicious.
  13. The height of this ceiling will be twenty feet.
  14. The people of that village will be proud.
  15. Ram’s room will be airy.
  16. My brother’s friends were people engineers.
  17. The condition of the roads in Patna was fine.
  18. The bark of these trees will be beneficial.
  19. The climate of Mansoorie will be healthy.
  20. The farmers of my village will be rich.
  21. The people of India are kind.
  22. The number of students is two hundred.
  23. Ritika’s voice is sweet.
  24. Ram’s book was expensive.
  25. Ram’s books were expensive.

Q.1Noun को हिंदी में क्या कहते हैं?,

Noun को हिंदी में संज्ञा कहते हैं

Q.2 नाउन के प्रकार कितने होते हैं?,

संज्ञा (noun) के पांच प्रकार हैं जिन्हें आप संज्ञा के पांच भेदों के नाम से भी जानते हैं

Q.3 संज्ञा का उदाहरण क्या है?,

हमारे आस पास जितनी भी ऐसी वस्तुएं हैं जिनका अपना खुद का एक नाम है वह सब कुछ संज्ञा के उदाहरण हैं जैसे की कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, टीवी या फिर किसी मनुष्य का नाम इत्यादि

Q.4 नाउन की डेफिनेशन कैसे लिखते हैं?,

जब किसी शब्द के द्वारा हमें किसी वस्तु के नाम के बारे में पता चलता है तब उस वस्तु के नाम को ही हम संज्ञा कहते हैं

Q.5 नाउन के पांच भेद होते हैं कौन कौन?

Proper Noun – व्यक्तिवाचक संज्ञा
Common Noun – जातिवाचक संज्ञा
Collective Noun – समूहवाचक संज्ञा
Material Noun – द्रव्यवाचक संज्ञा
Abstract Noun– भाववाचक संज्ञा

Q.6 संज्ञा के कितने भेद होते हैं meaning in English?

संज्ञा के 5 भेद होते है जैसे :-
Proper Noun – व्यक्तिवाचक संज्ञा
Common Noun – जातिवाचक संज्ञा
Collective Noun – समूहवाचक संज्ञा
Material Noun – द्रव्यवाचक संज्ञा
Abstract Noun– भाववाचक संज्ञा

दोस्तों मुझे आशा है कि आप को हमारा यह पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा और इसमें हमने Noun in hindi (Part of speech) को बहुत अच्छे तरीके से समझाने की कोशिश की है और उसके सभी प्रकारों के बारे में भी अच्छे से बताया है लेकिन अगर इसके बाद भी आपको कोई और समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी उस समस्या को भी हम सुलझा सके, तो आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी है कमेंट करके बताना बिल्कुल ना भूलें जिससे कि हम आगे भी आपके लिए ऐसी ही अच्छी अच्छी पोस्ट लिख सके धन्यवाद |

यह भी पढ़े :-

Parts of speech

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi

Leave a Comment