Use of Would have to in Hindi English Definition, Examples

Would have to का प्रयोग आप तब करेंगे जब आपको ऐसा महसूस हो कि subject को कोई काम रोजाना या प्रतिदिन करना पड़ता होगा ( फिर चाहे उसे वह काम प्यार से करना पड़ता है या फिर मजबूरी में )

ऐसे वाक्यों में आप पूरी तरह से confirm नहीं होते हैं परंतु आप परिस्थिति को देखकर ऐसा बोल रहे हैं कि subject को कोई काम करना पड़ता होगा |

मान लीजिए कि आप कहीं पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं लेकिन उनमें से आपका एक दोस्त अभी तक आपके पास नहीं आया है तब आप उसे बुलाने के लिए उसके घर जाते हैं और उसके घर जाकर आप क्या देखते हैं कि आपका दोस्त कपड़े धो रहा है तब उसकी उस परिस्थिति को देखकर आपके मन में यह ख्याल आता है कि शायद इसको “यह काम रोजाना करना पड़ता होगा” इसीलिए यह हमारे साथ नहीं आता है |

ऊपर वाले उदाहरण के माध्यम से हमने यह समझा है कि जब हमें ऐसा लगे कि किसी को कोई काम करना पड़ता होगा तब इस तरह की परिस्थिति में हम would have to का प्रयोग करते हैं |

तो चलिए इसको अब हम विस्तार से पढ़ते हैं

use of would have to in English with Hindi

Use of would have to in English

का हिंदी में मतलब है किसी व्यक्ति को कोई काम आपके हिसाब से रोजाना करना पड़ता होगा

उदाहरण के लिए

  • उसे खाना बनाना पड़ता होगा
  • उन्हें स्कूल जाना पड़ता होगा

Structure : Subject + Would have to + Verb (1) + object

Examples of Would have to in English

आइए अब हम कुछ Would have to के उदाहरण देख लेते हैं

  • तुम्हें खाना बनाना पड़ता होगा
    You would have to cook the food.
  • उसे स्कूल जाना पड़ता होगा
    He would have to go to school.
  • इन्हें नाचना पड़ता होगा
    These would have to dance.
  • आपको सोना पड़ता होगा
    You would have to sleep.
  • पापा को ऑफिस जाना पड़ता होगा
    Papa would have to go to the office.
  • रमेश को भागना पड़ता होगा
    Ramesh would have to run.
  • हमें पूछना पड़ता होगा
    We would have to ask.
  • राहुल को पढ़ना पड़ता होगा
    Rahul would have to study.
  • सीता को बताना पड़ता होगा
    Sita would have to tell.
  • रमेश को बोलना पड़ता होगा
    Ramesh would have to speak.
  • उन सब को आना पड़ता होगा
    They all would have to come.
  • तुम्हें देखना पड़ता होगा
    You would have to watch.
  • इनको कपड़े धोने पढ़ते होंगे
    They would have to wash the clothes.
  • सीता को हंसना पड़ता होगा
    Sita would have to laugh.
  • उन्हें बनाना पड़ता होगा
    They would have to tell.
Would have to in hindi

Negative sentences of Would have to in Hindi

  • तुम्हें खाना नहीं बनाना पड़ता होगा
    You would not have to cook the food.
  • उसे स्कूल नहीं जाना पड़ता होगा
    He would not have to go to school.
  • इन्हें नाचना नहीं पड़ता होगा
    These would not have to dance.
  • आपको सोना नहीं पड़ता होगा
    You would not have to sleep.
  • पापा को ऑफिस जाना नहीं पड़ता होगा
    Papa would not have to go to the office.
  • रमेश को भागना नहीं पड़ता होगा
    Ramesh would not have to run.
  • हमें पूछना नहीं पड़ता होगा
    We would not have to ask.
  • राहुल को पढ़ना नहीं पड़ता होगा
    Rahul would not have to study.
  • सीता को बताना नहीं पड़ता होगा
    Sita would not have to tell.
  • रमेश को बोलना नहीं पड़ता होगा
    Ramesh would not have to speak.
  • उन सब को आना नहीं पड़ता होगा
    They all would not have to come.
  • तुम्हें देखना नहीं पड़ता होगा
    You would not have to watch.
  • इनको कपड़े नहीं धोने पढ़ते होंगे
    They would not have to wash their clothes.
  • सीता को हंसना नहीं पड़ता होगा
    Sita would not have to laugh.
  • उन्हें बनाना नहीं पड़ता होगा
    They would not have to tell.

Would have to interrogative sentences in Hindi

अब हम Would have to के कुछ interrogative sentences को देखने वाले है जिसमे हमे जो हिंदी में वाक्य है वो देखने में तो simple sentences के जैसे ही दिखेंगे परन्तु वाक्य के अंत में लगे Question mark (?) symbol से हम उनको पहचान सकते है की वो Would have to के interrogative sentences है

  • तुम्हें खाना बनाना पड़ता होगा ?
    would you have to cook the food?
  • उसे स्कूल जाना पड़ता होगा?
    would he have to go to school?
  • इन्हें नाचना पड़ता होगा?
    would these have to dance?
  • आपको सोना पड़ता होगा?
    would you have to sleep?
  • पापा को ऑफिस जाना पड़ता होगा?
    would Papa have to go to the office?
  • रमेश को भागना पड़ता होगा?
    would Ramesh have to run?
  • हमें पूछना पड़ता होगा?
    would we have to ask?
  • राहुल को पढ़ना पड़ता होगा?
    would rahul have to study?
  • Lसीता को बताना पड़ता होगा?
    would Sita have to tell?
  • रमेश को बोलना पड़ता होगा?
    would Ramesh have to speak?
  • उन सब को आना पड़ता होगा?
    would They all have to come?
  • तुम्हें देखना पड़ता होगा?
    would you have to watch it?
  • इनको कपड़े धोने पढ़ते होंगे?
    would They have to wash the clothes?
  • सीता को हंसना पड़ता होगा?
    would Sita have to laugh?
  • उन्हें बताना पड़ता होगा?
    would they have to tell?

Interrogative Negative Sentences

  • would you not have to cook the food?
  • would he not have to go to school?
  • would these not have to dance?
  • would you not have to sleep?
  • would Papa not have to go to the office?
  • would Ramesh not have to run?
  • would we not have to ask?
  • would rahul not have to study?
  • would Sita not have to tell?
  • would Ramesh not have to speak?
  • would They all not have to come?
  • would you not have to watch?
  • would They not have to wash the clothes?
  • would Sita not have to laugh?
  • would they not have to tell?

इन्हें भी देखें :-

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi

Leave a Comment