Past Continuous Tense – Hindi to English: Rules, 50+ Example and Exercises

आज के इस पोस्ट में हम Past Continuous Tense को बहुत अच्छे से समझने वाले हैं। जिसमे हम Past continuous Tense के Examples , Formula , sentences के साथ साथ Exercise भी करेंगे जिससे Past continuous tense in Hindi आपको अच्छे से समझ आ जाये |

Past Continuous Tense (Hindi to English)

Past continuous tense का अर्थ होता है जब कोई कार्य Past ( भूतकाल) में ” लगातार चल रहा था “ या फिर आप ऐसा बोल सकते है

जो काम past में हमारे बोलते समय चल रहा था या हो रहा था उस काम को हम बताने के लिए हम Past Continuous Tense का इस्तेमाल करते है इस tense को हम अपूर्ण भूतकाल के नाम से भी जानते है |

Past Continuous Tense की पहचान

जिन हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / किया जा रहा था / किये जा रहे थे इत्यादि लगा होता है ऐसे हिंदी के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए हमे Past continuous Tense का इस्तेमाल करना पड़ता है |

या फिर कोई भी काम अगर past में हो रहा था तो उसको English Translate करने के लिए (Hindi to English) हम Past continuous Tense को प्रयोग करते है | जैसे

राहुल अंग्रेजी पढ़ रहा था : Rahul was studying English.

मैं चाय पी रहा था – I was drinking Tea.

ललित अपनी मम्मी को बुला रहा था – Lalit is calling his mother.

Past Continuous Tense के नियम | Rules of past continuous tense in English

past Continuous Tense में वाक्य बनाने के लिए हमे Subject , Was / Were और Verb की 1st form में “Ing” की जरूरत पड़ेगी जिसको हम निचे दिए गये क्रम अनुसार लगायेगे |

  • Simple sentence = Subject + was/were + V4 OR V1+ing + object + Other words + Other words.
  • negative sentence = Subject + was/were + not + V4 OR V1+ing + object + Other words.
  • interrogative sentence = Was/ Were + subject + V4 OR V1+ing + object + Other words?
  • interro-negative sentence = Was/ Were + subject + not + V4 OR V1+ing + object + Other words?

उदाहरण देखने से पहले was , were में फर्क देख लीजिये

  • was का प्रयोग I, He, She, It, Name के साथ होता है
  • Were का प्रयोग बहुवचन और You , We, They के साथ होता है

जैसे:-

Singular subjectPlural subject
He wasThey were
She wasI were
It wasWe were
Ram wasYou were
Mohan wasBoys were
Your sister wasChildren were
My brother wasThose were
My father wasThese were
Your mother wasTeachers were
Room wasBooks were

ऊपर दिए हुए नियम के अनुसार आपको ऐसे ही अपने subject और Helping verb was/were का इस्तेमाल करना है

Past Continuous Tense में वाक्य कैसे बनाये

Helping Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में समय को बताने के लिए की हमारा वाक्य Past / भूतकाल का है इसके लिए हम Helping Verb के रूप में Was और were का प्रयोग करते है. और was, were का प्रयोग हम Helping verb के रूप में subject के अनुसार करते है |

Was का प्रयोग – वाक्य में Third Person Singular Subject (He, she , It ) and I के साथ was लगाना चाहिए |

Were का प्रयोग – वाक्य में Third Person Singular Subject (He, she , It ) and I को छोडकर जो बच जाता है जैसे You, We, They इनके साथ Were लगाना चाहिए |

Main Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb ( मुख्य काम ) की V4 OR V1+ing form का प्रयोग करना चाहिए

Past Continuous Tense Examples with Hindi Meaning (Hindi to English )

Past Continuous Tense में हम और Tenses की तरह ही चार प्रकार के वाक्य बनाते है |

  • (सकारात्मक वाक्य) Simple sentence
  • (नकारात्मक वाक्य) Negative sentence
  • (प्रश्नवाचक वाक्य) Interrogative sentence
  • (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य) Negative Interrogative sentence

Simple sentence (सकारात्मक वाक्य) of Past Continuous Tense

1. I was playing basketball in the morning.
   मैं सुबह बास्केटबॉल खेल रहा था।

2. Neha was eating when I met her.
   जब मैंने नेहा से मिला, तब वह खाना खा रही थी।

3. Rahul was attending a workshop during that time.
   उस समय राहुल एक वर्कशॉप में शामिल था।

4. Ria was going to school in her car.
   रिया अपनी कार में स्कूल जा रही थी।

5. I was presenting a presentation to my mother.
   मैं माँ को एक प्रस्तुति प्रस्तुत कर रहा था।

6. My parents were celebrating their 25th anniversary.
   मेरे माता-पिता अपनी 25वीं सालगिरह मना रहे थे।

7. They were arguing with the teacher.
   उन्होंने शिक्षक से झगड़ा किया था।

8. Children were dancing on the stage.
   बच्चे मंच पर नृत्य कर रहे थे।

9. My friends were playing cricket without me.
   मेरे दोस्त मेरे बिना क्रिकेट खेल रहे थे।

10. They were attending a dance class organized by Mr Robert.
    वे श्री रॉबर्ट द्वारा आयोजित एक नृत्य कक्षा में शामिल थे।

Negative sentence Examples -(नकारात्मक वाक्य) of Past continuous Tense


1. I was not playing basketball in the morning.
      मैं सुबह बास्केटबॉल नहीं खेल रहा था।

2. Neha was not eating when I met her.
   जब मैंने नेहा से मिला, तब वह खाना नहीं खा रही थी।

3. Rahul was not attending a workshop during that time.
   उस समय राहुल एक वर्कशॉप में शामिल नहीं था।

4. Ria was not going to school in her car.
    रिया अपनी कार में स्कूल नहीं जा रही थी।

5. I was not presenting a presentation to my mother.
   मैं माँ को एक प्रस्तुति प्रस्तुत नहीं कर रहा था।

6. My parents were not celebrating their 25th anniversary.
   मेरे माता-पिता अपनी 25वीं सालगिरह नहीं मना रहे थे।

7. They were not arguing with the teacher.
    उन्होंने शिक्षक से झगड़ा नहीं किया था।

8. Children were not dancing on the stage.
     बच्चे मंच पर नृत्य नहीं कर रहे थे।

9. My friends were not playing cricket without me.
   मेरे दोस्त मेरे बिना क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।

10. They were not attending a dance class organized by Mr Robert.
    वे श्री रॉबर्ट द्वारा आयोजित एक नृत्य कक्षा में शामिल नहीं थे।


Interrogative sentence Examples -(प्रश्नवाचक वाक्य)


1. Was I playing basketball in the evening?
   क्या मैं शाम को बास्केटबॉल खेल रहा था?

2. Was Neha eating when I met her?
   क्या नेहा जब मैंने उससे मिला था, वह खाना खा रही थी?

3. Was Rahul attending a workshop during that time?
   क्या राहुल उस समय एक वर्कशॉप में शामिल था?

4. Was Ria going to school in her car?
   क्या रिया अपनी कार में स्कूल जा रही थी?

5. Was I presenting a workshop to my mother?
   क्या मैं माँ को एक प्रस्तुति प्रस्तुत कर रहा था?

6. Were my parents celebrating their 25th anniversary?
   क्या मेरे माता-पिता अपनी 25वीं सालगिरह मना रहे थे?

7. Were they arguing with the teacher?
   क्या वे शिक्षक के साथ झगड़ा कर रहे थे?

8. Were children dancing on the stage?
   क्या बच्चे मंच पर नृत्य कर रहे थे?

9. Were my friends playing cricket without me?
   क्या मेरे दोस्त मेरे बिना क्रिकेट खेल रहे थे?

10. Were they attending a dance class organized by Mr Robert?
    क्या वे श्री रॉबर्ट द्वारा आयोजित एक नृत्य कक्षा में शामिल थे?

Passive voice of Past continuous tense in Hindi

  • उसे भेजा जा रहा था – He was being sent.
  • मुझे पढाया जा रहा था – I was being taught.
  • उसे बुलाया जा रहा था – He was being called.

Past continuous tense exercises in Hindi (Hindi to English Translation)

Exercise -1

  • चिंटू खेल रहा था
  • वो भाग रहा था
  • हम स्कूल नहीं जा रहे था
  • क्या वो पढ़ रहा था ?
  • क्या आप टीवी नहीं देख रहे था ?
  • मैं उससे नहीं मिल रहा था
  • क्या तुम खाना खा रहे थे ?
  • वो सोच रहा था
  • दिवेश कसरत कर रहा था
  • शिवानी पढ़ रही था
  • देवेंदर फ़ोन चला रहा था
  • राहुल डॉक्टर को जा रहा था
  • पापा जी खाना खा रहे था
  • मैं खरीददारी के लिए जा रहा था
  • पाइप से पानी टपक रहा था
  • मैं सच बोल रहा था
  • तुम क्या सोच रहे थे ?

Answer -1

  • Chintu was playing
  • He was running
  • We were not going to school
  • was he studying?
  • were you not watching TV?
  • I was Not Meeting Her
  • were you having food?
  • He was Thinking
  • Divesh exercwasing
  • Shivani was studying
  • Devender was playing on the phone
  • Rahul was going to the doctor
  • Papa was having dinner
  • I was Going Shopping
  • Water was dripping from the pipe
  • I was Telling the Truth
  • What were you thinking?

दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट जो कि हमें past continuous tense in Hindi के ऊपर लिखी है आपको बहुत पसंद आई होगी जिसमें हमने past continuous tense in Hindi से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाबों को देखा है तो आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी है हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

Read also :

Leave a Comment