Present Perfect Tense in Hindi: Rules, Examples Exercise

आज की इस post में हम Tenses के सबसे महत्वपूर्ण विषय Present Perfect Tense in Hindi के बारे में पढेंगे और जानेगे की Present Perfect Tense को हिंदी में कैसे पहचानते है और और इसके अलावा इसके Rules, sentences structure और इसके examples के साथ साथ practice exercise भी करेंगे

Present-perfect-tense-in-hindi
Present-perfect-tense-in-hindi

Topics cover

What is present perfect tense in Hindi | When to use present perfect tense

Present perfect tense को हम हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल के नाम से भी जानते है जब कोई काम वर्तमान काल में या फिर वर्तमान काल तक पूरी तरह से समाप्त या शुरू हो चूका होता है तो उस काम को हम Present perfect tense के अंदर रखते है

Present perfect tense Rules/Structure in hindi

For simple:Sub+has/have+v3+object
For negativeSub+has/have+not+v3+object
For InterrogativeHas/have+sub+v3+object
For Interrogative negativeHas/have+sub+not+v3+object

Has और Have का प्रयोग कैसे और कहाँ करे /

Use of Has in Present perfect tense in Hindi

Has का प्रयोग हमे 3rd person singular के साथ करना पड़ता है जैसे की He,She, It, Name

He has
She has
It has
Ram has
Chintu has

किसी भी व्यक्ति के नाम के बाद हम has का प्रयोग करते है पर वो singular के अंदर आना चाहिए

Use of Have in Present perfect tense in Hindi

Have का प्रयोग हम 3rd person singular को छोडकर सभी के साथ करते है यानि सभी plural Subjects के साथ
जैसे की : They, their, you etc.

They have
You have
I have
Birds have

Present perfect tense की पहचान क्या है ?

जब किसी हिंदी के वाक्य के अंत में चूका है ,चुके है ,लिया है ,दिया है ,गया है ,ली है, दी है आये तो उसे हम present perfect tense in Hindi के अंदर रखते है

इसको हम और भी कुछ अन्य तरीको से पहचान सकते है जैसे की :

1.जो काम अभी हाल फ़िलहाल में ही खत्म हुआ हो या फिर काम खत्म हुए ज्यादा समय नही हुआ हो
2.बीते अनुभव को बताने के लिए
3.जब काम महत्वपूर्ण हो न की समय
4.भूतकाल में घटित कोई ऐसी घटना जिस पर बल देना चाहते हो
5.अगर since के बाद simple past आये तो उसके तुरंत बाद present perfect आएगा

चलिए अब इनको एक एक करके examples के साथ देखेंगे

1.जो कार्य अभी खत्म/शुरू हुआ हो :-

जब कोई काम अभी अभी हाल फ़िलहाल में खत्म होता है या फिर शुरु होता है उस वाक्य को बनाने के लिए हम Present perfect tense का प्रयोग करते है जैसे की :


वह दिल्ली से आया है – He has come to Delhi.
उसने अपना काम खत्म कर दिया है – He has finished his work .
वह घर आ गया है – He has come to home .

उपर के इन वाक्यों के दुवारा हमने बताया है ये काम Present तक पूरी तरह से खत्म हो चुके है

2.बीते अनुभव को बताने के लिए :-

जब हम अपने बीते Past के अनुभव को बताने की कोशिश करते है तब वहाँ पर हम Present perfect tense in Hindi का प्रयोग करते है जैसे की :


मैंने इस स्कुल में पढाई की है – I have studied in this school.
मैंने वहा दो साल काम किया है – I have worked there for 2 years .
मुझे दो साल का अनुभव है – I have experienced for two years .

उपर के इन वाक्यों के दुवारा हमने अपना Past का अनुभव बताया है की हमने भूतकाल में ये ये काम किये है

3.जब कार्य महत्वपूर्ण हो न की समय :-


धयान रहे कि यह वाक्य तभी Present perfect tense में बनेगा जब इसमें समय या कोई तारिक/दिन का उल्ल्लेख न हो , अगर समय है तो फिर Past simple में बनेगा


मैंने बहुत तरक्की की है – I have progressed a lot.
हम चाँद पर पहुच गये है – we have reached the moon .


इसमें समय नही दिया गया है “पर फिर भी ये पिछले समय को दर्शाते है ” “जेसे हमने पिछले सालो में बहुत तरक्की की है’
अब ये भी देखो :-

Wrong - we have progressed in last 3 years.

We have reached the moon in 1987   [ ये गलत है अगर समय दिखाना है तो past v2 में बनेगें ]

1. We progressed in last 3 years   2. we reached the moon in 1987. [ ये सही है ]

4.भूतकाल में घटित कोई घटना जो वर्तमान पर जोर देती हो :-

जब हम past में घटित हुई किसी घटना या बीमारी के बारे में focus करना चाहते है न की उस बीमारी या घटना के समय को तो हम Present perfect tense का प्रयोग करते है परन्तु एक बात हमेशा याद रहे है हम बीमारी पर focus देंगे समय पर नहीं

जैसे अभी कुछ समय पहले कोरोना ने बहूत ज्यादा तबाही मचाही


इस बीमारी ने कई बच्चो की जान ली है – This disease has killed many kids.

 Has इसलिए आया है क्योकि यहाँ पर subject बीमारी है न की बच्चे 


यह चाँद पिछली साल भी आया है – This moon has also came last year .
ऐसी बीमारी आज तक नही हुई है – This disease has not happened till date .

5.Since का प्रयोग :-


I have not seen him since he left India.
अगर since के बाद simple past हो तो उससे पहले present perfect का प्रयोग होगा

Since he joined Army, he was not taken any leave.
Since के साथ simple आएगा अगर since वाक्य के आरम्भ में प्रयोग किया है तो|

6.अगर लिया है ,किया है ,गया है ,ली है ,दी है आये :-


इससे पहले जो भी example दिए गये है ज्यादतर वाक्यों में ये word use है ” चूका है , चुके है , लिया है , दिया है “


वह जा चूका है – He has gone.
वे जा चुके है – They have gone.

Passive voice of present perfect tense

Present perfect tense का passive बनाने के लिए हमे इसके structure में been को जोड़ना पड़ता है जैसे ;

Active : Sub+ has/have+V3+object
Passive: Sub_has/have+been+V3+Object

  1. उसे भेज गया है
    He has been sent.
  2. दूध बेच दिया गया है
    The milk has been sold.
  3. खाना खा लिया गया है
    The food has been eaten.
  4. वहाँ किताबे बेचीं जाती है
    The books have been sold there.
  5. उसे पढाया जाता है
    He has been taught.

Example of Present perfect tense in Hindi

अब हम present perfect tense examples in Hindi to English translation देखेंगे की हम हिंदी के वाक्यों को English में कैसे Translate करते है

Affirmative sentences examples

  1. मैंने उसे देखा है
    I have seen him.
  2. वो स्कूल गया है
    He has gone to school.
  3. पापा ने उसे बुलाया है
    Papa has called him.
  4. मैंने फ़ोन मिलाया है
    I have ringed/called.
  5. उसने हमारा घर देखा है
    He has seen our house.
  6. दिवेश आया है
    Divesh has come
  7. पापा आए है
    Papa has come.
  8. राम ने यह किताब पढ़ी है.
    Ram has read this book.
  9. शिवानी ने उसे पत्र भेजा है.
    Shivani has sent him a letter.
  10. मैंने उसकी अनुमति ली है.
    I have taken his permission.
  11. आप बहुत बदल गए हो.
    You have changed a lot.
  12. वे आए हैं.
    They have come.
  13. उनकी कीमतें फिर बढ़ गई हैं.
    Their prices have risen again.
  14. उसने कुछ किया है
    He has done something
  15. राहुल ने तुम्हे देखा है
    You have seen rahul.
  16. वो गया है
    He has gone
  17. दिवेश स्कूल से नहीं आया है
    Divesh has not come from school.
  18. हमारे अध्यापक जी ने मीटिंग बुलाई है. .
    Our teacher has called a meeting.
  19. उसने दूध बेच दिया है
    He has sold milk.
  20. मैं घर पहुच गया हूँ
    I have reached home.
  21. राम ने सब्जी बेच दी है
    Ram has sold vagitables.
  22. वो तो घर से चला गया है
    He has gone home.
  23. वह घर से आ गया है
    He has come from home.
  24. मैंने अपना काम कर दिया है
    I have done our work.
  25. वो तो अब पिता बन गया है
    He has become a father now.

Negative sentences of Present perfect

Present perfect tense के negative वाक्यों को बनाने के लिए हमे english में has not , have not का प्रयोग करना पड़ता है जो की वाक्य के subject के बाद प्रयोग होते है

  1. मैंने उसे नहीं देखा है
    I have not seen him.
  2. वो स्कूल नहीं गया है
    He has not gone to school.
  3. पापा ने उसे नहीं बुलाया है
    Papa has not called him.
  4. मैंने फ़ोन नहीं मिलाया है
    I have not ringed/called.
  5. उसने हमारा घर नहीं देखा है
    He has not seen our house.
  6. दिवेश नहीं आया है
    Divesh has not come
  7. पापा नहीं आए है
    Papa has not come.
  8. राम ने यह किताब नहीं पढ़ी है.
    Ram has not read this book.
  9. शिवानी ने उसे पत्र नहीं भेजा है.
    Shivani has not sent him a letter.
  10. मैंने उसकी अनुमति नहीं ली है.
    I have not taken his permission.
  11. आप बहुत बदल नहीं गए हो.
    You have not changed a lot.
  12. वे नहीं आए हैं.
    They have not come.
  13. उनकी कीमतें फिर बढ़ नहीं गई हैं.
    Their prices have not risen again.
  14. उसने कुछ नहीं किया है
    He has not done anything.
  15. राहुल ने तुम्हे नहीं देखा है
    You have not seen rahul.
  16. वो नहीं गया है
    He has not gone
  17. दिवेश स्कूल से नहीं आया है
    Divesh has not come from school.
  18. हमारे अध्यापक जी ने मीटिंग नहीं बुलाई है. .
    Our teacher has not called a meeting.
  19. उसने दूध नहीं बेचा है
    He has not sold milk.
  20. मैं घर नहीं [पंहुचा हूँ
    I have not reached home.
  21. राम ने सब्जी नहीं बेचीं है
    Ram has not sold vagitables.
  22. वो घर से नहीं गया है
    He has not gone home.
  23. वह घर से नहीं आया है
    He has not come from home.
  24. मैंने अपना काम नहीं किया है
    I have not done our work.
  25. वह अब पिता नहीं बना है
    He has not become a father now.

Interrogative sentence

Present perfect tense के Interrogative वाक्यों को बनाने के लिए हमे english में Has/Have+Sub का प्रयोग करना पड़ता है

  1. क्या मैंने उसे देखा है ?
    Have I seen him?
  2. क्या वो स्कूल गया है ?
    Has he gone to school?
  3. क्या पापा ने उसे बुलाया है ?
    Has papa called him?
  4. क्या मैंने फ़ोन मिलाया है ?
    Have I ringed/called?
  5. क्या उसने हमारा घर देखा है ?
    Has he seen our house?
  6. क्या दिवेश आया है?
    Has divesh come?
  7. क्या पापा आए है?
    Has papa come?
  8. क्या राम ने यह किताब पढ़ी है??
    Has ram read this book?
  9. क्या शिवानी ने उसे पत्र भेजा है??
    Has Shivani sent him a letter?
  10. क्या मैंने उसकी अनुमति ली है??
    Have I taken his permission?
  11. क्या आप बहुत बदल गए हो??
    Have you changed a lot?
  12. क्या वे आए हैं??
    Have they come?
  13. क्या उनकी कीमतें फिर बढ़ गई हैं??
    Have Their prices risen again?
  14. क्या उसने कुछ किया है ?
    Has he done anything?
  15. क्या राहुल ने तुम्हे देखा है ?
    Have you seen rahul?
  16. क्या वो गया है ?
    Has he gone
  17. क्या दिवेश स्कूल से आया है ?
    Has divesh come from school?
  18. क्या हमारे अध्यापक जी ने मीटिंग बुलाई है? ??
    Has Our teacher called a meeting?
  19. क्या उसने दूध बेचा है ?
    Has he sold milk?
  20. क्या मैं घर [पंहुचा हूँ ?
    Have I reached home?
  21. क्या क्या राम ने सब्जी बेचीं है ?
    Has ram sold vagitables?
  22. क्या वो घर से गया है ?
    Has he gone home?
  23. क्या वह घर से आया है ?
    Has he come from home?
  24. क्या मैंने अपना काम किया है ?
    Have I done my work?
  25. क्या वह अब पिता बना है ?
    Has he become a father now?

Interrogative negative sentences

Simple Present perfect tense के negative वाक्यों को बनाने के लिए हमे english में Has/Have+Sub+not का प्रयोग करना पड़ता है

  1. क्या मैंने उसे नहीं देखा है ?
    Have I not seen him?
  2. क्या वो स्कूल नहीं गया है ?
    Has he not gone to school ?
  3. क्या पापा ने उसे नहीं बुलाया है ?
    Has papa not called him ?
  4. क्या मैंने फ़ोन नहीं मिलाया है ?
    Have I not ringed/called.
  5. क्या उसने हमारा घर नहीं देखा है ?
    Has he not seen our house?
  6. क्या दिवेश नहीं आया है?
    Has divesh not come ?
  7. क्या पापा नहीं आए है?
    Has papa not come ?
  8. क्या राम ने यह किताब नहीं पढ़ी है.?
    Has ram not read this book ?
  9. क्या शिवानी ने उसे पत्र नहीं भेजा है.?
    Has Shivani not sent him a letter ?
  10. क्या मैंने उसकी अनुमति नहीं ली है.?
    Have I not taken his permission.
  11. क्या आप बहुत बदल नहीं गए हो.?
    Have you not changed a lot?
  12. क्या वे नहीं आए हैं.?
    Have they not come ?
  13. क्या उनकी कीमतें फिर बढ़ नहीं गई हैं.?
    Have Their prices not risen again ?
  14. क्या उसने कुछ नहीं किया है ?
    Has he not done anything ?
  15. क्या राहुल ने तुम्हे नहीं देखा है ?
    Have you not seen rahul.
  16. क्या वो नहीं गया है ?
    Has he not gone ?
  17. क्या दिवेश स्कूल से नहीं आया है ?
    Has divesh not come from school.
  18. क्या हमारे अध्यापक जी ने मीटिंग नहीं बुलाई है. .?
    Has Our teacher not called a meeting.
  19. क्या उसने दूध नहीं बेचा है ?
    Has he not sold milk ?
  20. क्या मैं घर नहीं [पंहुचा हूँ ?
    Have I not reached home ?
  21. क्या क्या राम ने सब्जी नहीं बेचीं है ?
    Has ram not sold vagitables ?
  22. क्या वो घर से नहीं गया है ?
    Has he not gone home ?
  23. क्या वह घर से नहीं आया है ?
    Has he not come from home ?
  24. क्या मैंने अपना काम नहीं किया है ?
    Have I not done our work ?
  25. क्या वह अब पिता नहीं बना है ?
    Has he not become a father now?

Question for present perfect tense

  1. आपने खाना क्यों खाया है ?
    why have you eaten food?
  2. वह वहाँ क्यों गया है?
    Why has he gone there?
  3. पापा ने उसे क्यों बुलाया है ?
    Why has papa called him ?
  4. शिवानी ने उसे पेन क्यों दिया है ?
    Why has Shivani given him a pen?
  5. चिंटू कहाँ गया है?
    where has chintu gone?

10 sentences of present perfect tense exercise

  1. मैंने खाना खा लिया है
    I have eaten food.
  2. वो स्कूल से आ गया है
    He has come from school.
  3. हमने फिल्म देख ली है
    we have watched flim.
  4. वो घर आ गये है
    They have come house.
  5. पापा जी ने ताजमहल देखा है
    Papa ji has seen Tajmahal.
  6. मम्मी ने खाना बना लिया है
    Mummy has coocked the food.
  7. मैंने उसे बता दिया है
    I have told him.
  8. वो सब देख चुके है
    They have watched all.
  9. राहुल पास हो गया है
    Rahul has passed.
  10. टीना ने समोसा खा लिया है
    Teena has eaten the Samosa.

Q1.प्रेजेंट परफेक्ट का फार्मूला क्या है?

Subject +Has /Have +3rd form of verb +Object को हम Present perfect tense के फोर्मुले की तरह प्रयोग करते है जो की इसके Simple sentences को बनाने के काम आता है

Q2.प्रेजेंट परफेक्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Present perfect tense को हम हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते है इसका मतलब है जो काम पूर्ण हो गया है वर्तमान तक

Q3.प्रेजेंट परफेक्ट की हेल्पिंग वर्ब क्या होती है?

Present perfect tense में हम Has और Have को helping verb के तरह प्रयोग करते है जिसमे Has का प्रयोग हमे 3rd person singular के साथ करना पड़ता है जैसे की He,She, It, Name और Have का प्रयोग हम 3rd person singular को छोडकर सभी के साथ करते है

Q4.Present perfect tense meaning

Present perfect tense का अर्थ है की हम present से जुड़े सभी समाप्त और शुरू हो चुके कार्यो के बारे में बात करते है और उनको Has और have की सहायता से बनाते है

दोस्तों आपको हमारी ये post कैसी लगी है हमे comment करके बताना बिलकुल न भूले इससे हमे और आगे काम करने की प्रेरणा मिलती हैओर हम आप सबके लिए ऐसे ही अच्छे अच्छे Topics पर Post लायेगे और यदि आपको किसी और Topic पर post चाहिए तो भी आफ्मे comment करके बता सकते है धन्यवाद |

यह भी पढ़े :-

Present indefinite tense in detail
Present Continuous Tense in detail

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi