Present Continuous Tense in Hindi – Examples, Rules, Exercises

आज की इस पोस्ट में हम Tenses के एक महत्वपूर्ण भाग Present Continuous Tense in Hindi से जुड़े सभी Topics को cover करने वाले है जैसे Present Continuous Tense के examples, rules, और सभी प्रकार के Structures

जैसे की Affirmative, interrogative, negative with Hindi के साथ देखने वाले है और यह Simple present continuous tense in Hindi भी कहलाता है |

Present_Continuous-tense-in-hindi
Present_Continuous-tense-in-hindi

What is present continuous tense in Hindi ?

Present continuous tense का अर्थ होता है जब कोई कार्य Present ( वर्तमान ) में ” लगातार चल रहा हो “ या फिर आप ऐसा बोल सकते है

जो काम हमारे बोलते समय चल रहा हो उस काम को हम Present Continuous Tense in Hindi में रखते है इस tense को हम अपूर्ण वर्तमान काल के नाम से भी जानते है |

Present Continuous Tense की पहचान

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा है , रहे है , रही है आदि शब्द आते है तो उससे हम जान सकते है की ये present continuous tense का वाक्य है

जैसे :

वह जा रहा है |
हम खेल रहे है |
वो देख रहा है |
वो देख रहे है |
चिंटू पढ़ रहा है |
पापा जा रहे है |

Present continuous Tense का प्रयोग कहाँ करे ?

  1. हमारे बोलते/देखते समय काम चल रहा होना चाहिए
  2. जानकारी लेने देने वह परिसिथिति बताने में
  3. निकट भविष्य की योजना में
  4. पिछले लम्बे समय से चल रही आदत को बताने में
  5. कुछ हद तक जहाँ रहा है ,रहे है वाक्य के अंत में आये वहां भी हम present continuous Tense का प्रयोग करेंगे


नोट :- जब कोई person कहीं पर खड़ा हो तब उसकी अवस्था को बताने के लिए भी हम इसका प्रयोग करेंगे

Present continuous tense Rules in Hindi

इसके वाक्य को बनाने के लिये आपको निचे दिए गये sentences Structure को follow करना पड़ेगा

Subject + is / am /are + verb 1st form + ing + object

उदाहरण देखने से पहले is / am /are में फर्क देख लीजिये

  • Am का प्रयोग I के साथ होता है
  • Is का प्रयोग He, She, It, Name के साथ होता है
  • Are का प्रयोग बहुवचन और you के साथ होता है

जैसे:-

Singular subjectPlural subject
He isThey are
She isI am
It isWe are
Ram isYou are
Mohan isBoys are
Your sister isChildren are
My brother isThose are
My father isThese are
Your mother isTeachers are
Room isBooks are

ऊपर दिए हुए नियम के अनुसार आपको ऐसे ही अपने subject के साथ is , am , are को प्रयोग करना है singular subject के साथ singular वाली table का और Plural subject के साथ plural वाले टेबल का प्रयोग करना है

Present Continuous Tense Structures

Present Continuous Tense में हम चार पारकर के वाक्यों को पढ़ते है जैसे की Simple, Negative,Interrogative, Interrogative Negative sentences जिन को हम 4 प्रकार के sentence structure से बना सकते है

Sentence typeSentence Structure
For simple Sub+is/am/are+v1+ing+object
For negative Sub+is/am/are+not+v1+ing+object
For Interrogative is/am/are+sub+v1+ing+object
For Interrogative negative is/am/are+sub+not+v1+ing+obj

इसमें हम Helping verb के रूप में is, am, are का प्रयोग करते है

और मुख्य किया में Verb + ing का प्रयोग करते है

Types of present continuous tense in Hindi | अपूर्ण वर्तमान काल के प्रकार

Present continuous Tense में काम को तीन भागो में बांटा गया है जो की निचे दिए गये है

  1. One time वाले काम :- ये Present continuous में बनेंगे
  2. Regular वाले काम :– ये Present indefinite में बनेगा
  3. Time duration वाले काम :– ये Present perfect continuous में बनेगा

आओ इन सबको एक-एक करके समझते है :-

1. one time Action

जब कोई काम हमारे बोलते समय ही चल रहा हो present में और ये काम सिर्फ अभी कुछ समय चलेगा उसके बाद खत्म हो जायेगा जैसे :-
यदि कोई आपके पास आकर आपके भाई के बारे में पूछे की आपका भाई घर पर क्या कर रहा है तो आप बोलेंगे की वो अभी पढ़ रहा है तुम थोड़े समय बाद आ जाना :-

He is studying now. वह अभी पढ़ रहा है

(ये one time काम है जो अभी थोड़े समय बाद खत्म भी हो जायेगा )

2. Regular Action

जो काम regular रोजाना होता है /रोजाना चल रहा है
मान लो कोई रिश्तेदार आपसे पूछे आपका भाई क्या कर रहा है ( याद रहे वो अभी के बारे में नहीं पूछ रहा वो उसकी जिंदगी के बारे में पूछ रहा है की वो अपनी लाइफ में क्या कर रहा है )
तो आप दो जबाब देते है :-

वो पढता है / वो पढ़ रहा है – He studies.

यहाँ पर सिर्फ आपको sense देखना है

sentence का rule देखने में ये (वो पढ़ रहा है ) Present continuous का सा लग रहा है but ये sense दे रहा है daily basis वाले कामो के लिए इसीलिए इसमें हम present indefinite tense का प्रयोग करेंगे

Read also :

3. time duration action

इसमें पूछने वाला खुद ही आपको एक time duration बता कर question करेगा जैसे की :

तुम्हारा भाई सुबह से क्या कर रहा है
अब इसमें उसने Time duration लगा कर पूछा है तो आप इसको present prefect continuous में बनायेगे
मान लो आपने उसको जबाब दिया :-

वह सुबह से पढ़ रहा है :- He has been studying since morning.

Examples of Present continuous tense in Hindi

अब हम कुछ Present continuous tense के examples के बारे में देखेंगे और जानेंगे की अपूर्ण वर्तमान काल के वाक्यों को हम कितने प्रकार से बना सकते है

इसमें हम देखने वाले है इसके Affirmative, interrogative, negative sentences with Hindi .

Affirmative Sentence Examples (साधारण वाक्य)

Present continuous tense के Affirmative (साधारण वाक्य) वाक्यों को बनाना बहुत ही आसान है इसमें सिर्फ आपको नीचे दिए गए sentence structure को लागू करना है

तो चले देख लेते हैं किस तरह से हम इसके sentences को बनाते हैं

  1. सबसे पहले subject लिखते है
  2. Subject के बाद is, am, are में से किसी एक का प्रयोग अपने वाक्य के subject के अनुसार करना है
  3. Is, am ,are का प्रयोग करने के बाद हमे अपने कार्य को लिखने के लिए Verb + Ing का प्रयोग करना पड़ेगा
  4. सबसे अंत में अपने Object को लिख देना है

चलिए अब Present continuous tense में Affirmative के कुछ examples देख लेते है

Structure: Subject+ is/am/are + verb 1+ ing + object + other words

Hindi sentences English sentences
मैं जा रहा हूँ |I am coming.
मैं अब निकला रहा हूँ | I am leaving now.
दिवाली आ रही है | Diwali is coming now.
मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ | I am learning english.
आप मुझे भ्रमित कर रहे है | You are not confusing me.
वह अब कमा रहा है | He is earning now.
तुम ठण्ड से कपकपा रहे हो | You are shivering with cold.
मैं बस का इंतजार कर रहा हूँ | I am waiting for the bus.
तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो | You are behaving like a fool.
मेरी कमर में दर्द हो रहा है | my back is aching.
आपकी चाय ठंडी हो रही है | You tea is getting cold.
मेरी आँखें जल रही है | My eyes are stinging.
मुझे आज बहूत अच्छा लग रहा है | I am feeling very much better today.
मैं सच बोल रहा हूँ | I am telling the truth.
तुम झूट बोल रहे हो | You are lying.

Negative Sentences Example

Present continuous tense के Negative वाक्यों को बनाना उतना ही आसान है जितना इसके Affirmative वाक्इय को बनाना था इसमें सिर्फ आपको नीचे दिए गए sentence structure को लागू करना है

तो चले देख लेते हैं किस तरह से हम इसके sentences को बनाते हैं

  1. सबसे पहले subject लिखते है
  2. Subject के बाद is, am, are में से किसी एक का प्रयोग अपने वाक्य के subject के अनुसार करना है
  3. Is, am ,are + not का प्रयोग करने के बाद हमे अपने कार्य को लिखने के लिए Verb + Ing का प्रयोग करना पड़ेगा
  4. सबसे अंत में अपने Object को लिख देना है

चलिए अब Present continuous tense में Negative के कुछ examples देख लेते है

Structure: Subject+ is/am/are + not + verb 1+ ing + object + other words

Hindi sentences English sentences
मैं नहीं जा रहा हूँ |I am not coming.
मैं अब नहीं निकला रहा हूँ | I am not leaving now.
दिवाली नहीं आ रही है | Diwali is not coming now.
मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ | I am not learning english.
आप मुझे भ्रमित नहीं कर रहे है | You are not confusing me.
वह अब कमा नहीं रहा है | He is not earning now.
तुम ठण्ड से नहीं कपकपा रहे हो | You are not shivering with cold.
मैं बस का इंतजार नहीं कर रहा हूँ | I am not waiting for the bus.
तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव नहीं कर रहे हो | You are not behaving like a fool.
मेरी कमर में दर्द नहीं हो रहा है | my back is not aching.
आपकी चाय ठंडी नहीं हो रही है | You tea is not getting cold.
मेरी आँखें जल नहीं रही है | My eyes are not stinging.
मुझे आज बहूत अच्छा नहीं लग रहा है | I am not feeling very much better today.
मैं सच नहीं बोल रहा हूँ | I am not telling the truth.
तुम झूट नहीं बोल रहे हो | You are not lying.

Interrogative Sentences Example of Present continuous tense

Present continuous tense के Interrogative वाक्यों को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए sentence structure को लागू करना है

तो चले देख लेते हैं किस तरह से हम इसके sentences को बनाते हैं

  1. सबसे पहले is, am, are में से किसी एक का प्रयोग अपने वाक्य के subject के अनुसार करना है
  2. Subject का प्रयोग करने के बाद हमे अपने कार्य को लिखने के लिए Verb + Ing का प्रयोग करना पड़ेगा
  3. सबसे अंत में अपने Object को लिख देना है

चलिए अब Present continuous tense में Interrogative के कुछ examples देख लेते है

Structure: is/am/are + Subject + verb 1+ ing + object + other words

Hindi sentences English sentences
क्या मैं जा रहा हूँ?Am I coming ?
क्या मैं अब निकला रहा हूँ ? Am I leaving now ?
क्या दिवाली आ रही है ? Is Diwali coming now ?
क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ ? Am I learning english ?
क्या आप मुझे भ्रमित कर रहे है ? Are you confusing me ?
क्या वह अब कमा रहा है ? Is he earning now ?
क्या तुम ठण्ड से कपकपा रहे हो ? Are you shivering with cold ?
क्या मैं बस का इंतजार कर रहा हूँ ? Am I waiting for the bus ?
क्या तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो ? Are you behaving like a fool ?
क्या मेरी कमर में दर्द हो रहा है ? Is my back aching ?
क्या आपकी चाय ठंडी हो रही है ? Is you tea getting cold ?
क्या मेरी आँखें जल रही है ? Are my eyes stinging ?
क्या मुझे आज बहूत अच्छा लग रहा है ? Am I feeling very much better today ?
क्या मैं सच बोल रहा हूँ ? Am I telling the truth ?
क्या तुम झूट बोल रहे हो ? Are you lying?

Interrogative Negative Sentences Example

Present continuous tense के Interrogative Negative वाक्यों को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए sentence structure को लागू करना है

तो चले देख लेते हैं किस तरह से हम इसके sentences को बनाते हैं

  1. सबसे पहले is, am, are में से किसी एक का प्रयोग अपने वाक्य के subject के अनुसार करना है
  2. Subject + Not का प्रयोग करने के बाद हमे अपने कार्य को लिखने के लिए Verb + Ing का प्रयोग करना पड़ेगा
  3. सबसे अंत में अपने Object को लिख देना है

चलिए अब Present continuous tense में Interrogative Negative के कुछ examples देख लेते है

Structure: is/am/are +Subject + not + verb 1+ ing + object + other words

Hindi sentences English sentences
क्या मैं नहीं जा रहा हूँ?Am I not coming ?
क्या मैं अब नहीं निकला रहा हूँ ? Am I not leaving now ?
क्या दिवाली नहीं आ रही है ? Is Diwali not coming now ?
क्या मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ ? Am I not learning english ?
क्या आप मुझे नहीं भ्रमित कर रहे है ? Are you not confusing me ?
क्या वह अब नहीं कमा रहा है ? Is he not earning now ?
क्या तुम ठण्ड से नहीं कपकपा रहे हो ? Are you not shivering with cold ?
क्या मैं बस का इंतजार नहीं कर रहा हूँ ? Am I not waiting for the bus ?
क्या तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव नहीं कर रहे हो ? Are you not behaving like a fool ?
क्या मेरी कमर में दर्द नहीं हो रहा है ? Is my back not aching ?
क्या आपकी चाय ठंडी नहीं हो रही है ? Is you tea getting cold ?
क्या मेरी आँखें नहीं जल रही है ? Are my eyes not stinging ?
क्या मुझे आज बहूत अच्छा नहीं लग रहा है ? Am I not feeling very much better today ?
क्या मैं सच नहीं बोल रहा हूँ ? Am I not telling the truth ?
क्या तुम झूट नहीं बोल रहे हो ? Are you not lying?
Tenses in Hindi with english examples

Passive voice of Present continuous tense in Hindi

Present continuous tense के passive voice का अर्थ है की कोई कार्य किया जा रहा है लेकिन इसमें काम ओ करने वाले को नहीं दिखाया जाता है उदाहरण के लिए जैसे

  1. उसे भेजा जा रहा है – He is being sent.
  2. मुझे पढाया जा रहा है – I am being taught.
  3. उसे बुलाया जा रहा है – He is being called.

Present continuous tense exercises in Hindi (Hindi to English Translation)

Exercise – 1
  1. चिंटू खेल रहा है
  2. वो भाग रहा है
  3. हम स्कूल नहीं जा रहे है
  4. क्या वो पढ़ रहा है ?
  5. क्या आप टीवी नहीं देख रहे है ?
  6. मैं उससे नहीं मिल रहा हूँ
  7. क्या तुम खाना खा रहे हो ?
  8. वो सोच रहा है
  9. दिवेश कसरत कर रहा है
  10. शिवानी पढ़ रही है
  11. देवेंदर फ़ोन चला रहा है
  12. राहुल डॉक्टर को जा रहा है
  13. पापा जी खाना खा रहे है
  14. मैं खरीददारी के लिए जा रहा हूँ
  15. पाइप से पानी टपक रहा है
  16. मैं सच बोल रहा हूँ
  17. तुम क्या सोच रहे हो ?

Answers :-

  1. Chintu is playing
  2. He is running
  3. We are not going to school
  4. Is he studying?
  5. Are you not watching TV?
  6. I’m Not Meeting Her
  7. Are you having food?
  8. He’s Thinking
  9. Divesh exercising
  10. Shivani is studying
  11. Devender is playing on the phone
  12. Rahul is going to the doctor
  13. Papa is having dinner
  14. I’m Going Shopping
  15. Water is dripping from the pipe
  16. I’m Telling the Truth
  17. What are you thinking?
Exercise – 2
  1. क्या मेरे गाँव के लोग सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं ?
  2. मैं कविता पढ़ रहा हूँ।
  3. हमलोग गीत गा रहे हैं।
  4. किसान खेत नहीं जोत रहे हैं।
  5. क्या किसान खेतों में काम कर रहे हैं?
  6. चीकू बच्चों को पढ़ा रहा है।
  7. हमलोग गरीबों को नहीं खिला रहे हैं।

Answer :

  1. Are the people of my village repairing the roads?
  2. I am reading poetry.
  3. We are singing a song.
  4. Farmers are not plowing the fields.
  5. Are the farmers working in the fields?
  6. Cheeku is teaching the children.
  7. We are not feeding the poor.
Exercise – 3
  1. क्या तारे आकाश में चमक रहे हैं ?
  2. मेरी गाय दूध दे रही है।
  3. क्या तुम्हारा घोड़ा घास नहीं खा रहा है
  4. उसकी गायें घास खा रही है।
  5. मेरा भाई अंग्रेजी सीख रहा है।
  6. विपुल उन लोगों से बात कर रहे हैं।
  7. भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं।

Answer :

  1. Are the stars shining in the sky?
  2. My cow is giving milk.
  3. Is your horse not eating grass
  4. Her cows are eating grass.
  5. My brother is learning English.
  6. Vipul is talking to them.
  7. The Prime Minister of India is going to America.
Exercise – 4
  1. क्या हमलोग अपने दोस्तों की मदद कर रहे हैं।
  2. उसकी माँ भोजन नहीं बना रही है।
  3. वे लोग दिल्ली जा रहे हैं।
  4. क्या वह लड़की कपड़े नहीं धो रही है?
  5. बच्चे विद्यालय नहीं ता रहे हैं।
  6. क्या अजय धूम्रपान नहीं कर रहा है ?
  7. तुमलोग काठमांडू से आ रहा हो।

Answer :

  1. Are we helping our friends?
  2. Her mother is not cooking food.
  3. They are going to Delhi.
  4. Is that girl not washing clothes?
  5. Children are not attending school.
  6. Is Ajay not smoking?
  7. You are coming from Kathmandu.
Exercise – 5
  1. आपलोग उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।
  2. क्या जैक और जॉन दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं ?
  3. क्या तुमलोग आपस में बात नहीं कर है?
  4. क्या मैं जोर-जोर से बोल रहा हूँ?
  5. लडके मिठाई नहीं खा रहे हैं?
  6. क्या राम् जापान जा रहा है ?
  7. क्या लड़की गीत नहीं गा रही है ?

Answer :

  1. You are not helping them.
  2. Are Jack and John going to South Africa?
  3. Aren’t you guys talking to each other?
  4. Am I speaking out loud?
  5. Boys are not eating sweets?
  6. Is Ram going to Japan?
  7. Is the girl not singing the song?
Exercise – 6
  1. क्या नौकर कमरा नहीं साफ कर रहा है ?
  2. क्या रहीम पानी ला रहा है ?
  3. क्या स्कूल का चपरासी घंटी नहीं बजा रहा है?
  4. क्या बच्चा मैदान में उछल रहा है ?
  5. क्या कमल और संजय झगड़ा नहीं कर रहे हैं ?
  6. क्या उसकी बिल्ली दूध पी रही है ?

Answer :

  1. Is the servant not cleaning the room?
  2. Is Rahim bringing water?
  3. Is the school peon not ringing the bell?
  4. Is the child jumping in the field?
  5. Are Kamal and Sanjay not quarreling ?
  6. Is her cat drinking milk?

Q.1 प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस कैसे पहचाने?

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा है , रहे है , रही है आता है तो उससे हम जान सकते है की ये present continuous tense का वाक्य है जैसे की-वह जा रहा है, हम खेल रहे है , वो देख रहा है

Q.2 प्रेजेंट कंटीन्यूअस की सहायक क्रिया क्या है?

Is / Am /Are को प्रेजेंट कंटीन्यूअस की सहायक क्रिया बोला जाता है और इसका पूरा Formula है – subject + is / am /are +v (1) + ing +object

Q.3 रहा है रही है कौन सा टेंस है?

जब वाक्य के अंत में रहा है रही है रहे है आता है तो वह Present continuous tense में आता है इसको हम और भी कई तरीको को पहचान सकते है जैसे की – हमारे बोलते/देखते समय काम चल रहा होना चाहिए 1.जानकारी लेने देने वह परिसिथिति बताने में, 2.निकट भविष्य की योजना में, 3.पिछले लम्बे समय से चल रही आदत को बताने में

Q.4 प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस को हिंदी में क्या बोलते हैं?

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस को हिंदी में अपूर्ण वर्तमान काल के नाम से जाना जाता है क्योकि इसमें कार्य regular चल रहे होते है और वो पूर्ण नहीं होते है |

दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट जो कि हमें present continuous tense in Hindi के ऊपर लिखी है आपको बहुत पसंद आई होगी जिसमें हमने present continuous tense in Hindi से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाबों को देखा है तो आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी है हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi