Conditional sentences in Hindi में उन्हें कहते हैं जब हम किसी वाक्य में Condition को जोड़कर वाक्य को बोलते हैं वह वाक्य conditional sentences के अंतर्गत आता है जैसे कि :
“अगर तुम जाओगे तो मैं जाऊंगा”
ऊपर लिखे हुए इस शब्द का अर्थ यह है कि “अगर तुम जाओगे तो मैं जाऊंगा अगर तुम नहीं गए तो मैं भी नहीं जाऊंगा”
तो इस तरह से हम conditional sentences को English में समझते हैं जिन्हें हम If Clause के नाम से भी जानते हैं यानी कि अपने वाक्य के शुरुआत में इसे लगाकर जब हम किसी sentence को बनाते हैं तो वह conditional sentences in Hindi के अंदर आता है
Topics cover
- What is a Conditional Sentence in Hindi?
- Types of Conditional Sentences in Hindi & English
- Zero Conditional sentences in Hindi | Type 0
- पहचान :-
- Examples of Zero Conditional sentences in Hindi
- First Conditional sentences in Hindi | Type 1st
- Examples of First Conditional sentences in Hindi
- Second Conditional sentences in Hindi | Type 2nd
- Examples of 2nd Conditional sentences in Hindi
- Third Conditional sentences in Hindi | Type 3rd
- Mixed Conditional sentences in Hindi
- यह भी पढ़े :-
What is a Conditional Sentence in Hindi?
Conditional Sentence से हम Present , Past और Future कि कुछ Unreal और real घटनाओ conditions, desires और situations के बारे में बात करते हैं और इसके दो तरह के clauses पाए जाते है “main Clause and If Clause ” इन्हें ही हम Conditional sentences के अंदर रखते है
If Clause:-
If Clause हमेशा आपके वाक्य में ” If ” से शुरू होता दिखाई देगा जिससे हमें अपनी शर्त को सामने वाले व्यक्ति के सामने रखते है जैसे की
अगर तुम जाओगे तो मैं भी जाऊंगा – If you go, I will go.
Main Clause:-
इसके द्वारा हम उस बात को दर्शाते हैं जो उस शर्त हमने अपने सामने वाले व्यक्ति के सामने रखी है
जैसा कि ऊपर के वाक्य में दर्शाया गया है अगर तुम जाओगे तो मैं भी जाऊंगा तो यहां पर “मैं भी जाऊंगा” यह आपका “Main Clause” है
Types of Conditional Sentences in Hindi & English
Conditional Sentences को मुख्य रूप से चार भागों में बांटा गया है लेकिन इसके अलावा इसका एक पांचवा भाग भी है जिसे हम Mixed Conditional Sentences के नाम से जानते हैं
- Zero Conditional sentences in Hindi
- First Conditional sentences in Hindi
- Second Conditional sentences in Hindi
- Third Conditional sentences in Hindi
- Mixed Conditional sentences in Hindi
Mixed Conditional sentences को अलग से दो भागों में बांटा गया है
- Mixed 1st Conditional sentences in Hindi
- Mixed 2nd Conditional sentences in Hindi
तो चलिए अब इनको हम एक-एक करके समझते हैं
Zero Conditional sentences in Hindi | Type 0
Zero Conditional sentences in Hindi में हम ऐसी बातों के बारे में बात करते हैं जो कि General Truth या फिर Scientific Facts होते हैं कुछ ऐसी बातें जो आमतौर पर सच ही होती हैं उन्हें हम Zero Conditional sentences in Hindi के अंदर रखते हैं
पहचान :-
अगर ये होता है, …. तो ये हो जाएगा
Rule: – If/When + Present Simple, … Present Simple.
यह भी पढ़ें :
- Present indefinite tense in detail
- Present Continuous Tense in detail
- Present perfect tense in Hindi with detail
- Present perfect continuous tense in Hindi
Examples of Zero Conditional sentences in Hindi
1.अगर बारिश में खड़े होंगे तो भीग जाओगे
If you stand in the rain you get wet.
यह वाला वाक्य देखने में तो Future के जैसा लगता है और यह Future का है भी , क्योंकि अभी इस समय हम बारिश में नहीं खड़े हैं सिर्फ हमने सोचा है कि अगर आने वाले समय में हम बारिश में खड़े होंगे तो भीग जाएंगे |
लेकिन यह बात General Truth भी है कि बारिश में सब भीग ही जाते हैं
- अगर बर्फ पिघलेगी तो पानी बन जाएगी
If Ice melts It becomes water.
यह बात भी General Truth है क्योंकि सब जानते हैं कि अगर बर्फ पिघलती है तो वह पानी में बदल जाती है और यह बात सत्य है |
- अगर तुम बर्फ सूर्य की रोशनी में रखोगे तो वह पिघल जाएगी
If you leave ice in the sun’s light , It melts..
तो इस तरह से ऊपर दिए हुए कुछ Examples की सहायता से आप समझ सकते हैं कि हम Zero conditional sentences के अंदर कौन-कौन से वाक्यों को रखते हैं यानी कि ऐसे वाक्य जो हमेशा सत्य होते हैं और ऐसे कार्य जो हमेशा General Truth के अंदर आते हैं
First Conditional sentences in Hindi | Type 1st
इसमें हम ऐसी बातों के बारे में बात करते हैं जिनमें हम यह दिखाना चाहते हैं कि दूसरा काम जब होगा जब पहला काम हो जाएगा अथवा 1st काम को करने के लिए आपको उससे पहले 2nd वाले काम को करना पड़ेगा वरना 1st काम भी नहीं होगा
इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिए हमें पहला वाला वाक्य present indefinite tense में और उसके बाद वाले में Future tense लगेगा |
( If + Present indefinite tense,… Future tense sentence )
Examples of First Conditional sentences in Hindi
1)अगर तुम आओगे तो मैं जाऊंगा – If you come ,I will go.
(इसका मतलब है मैं जब जाऊंगा ,जब तुम आओगे यानि पहले तुम्हे आना पड़ेगा उसके बाद ही मैं जाऊंगा )
2)अगर वह जायेगा तो मैं नही जाऊंगा
If he goes I will not go.
3)अगर तुम देखोगे तो मैं भी देखूंगा
If you watch I will also watch
4)अगर तुम खाओगे तो मैं भी खाऊंगा
If you eat I will also eat.
Second Conditional sentences in Hindi | Type 2nd
Second Conditional sentences में हम Present और Near future से जुड़ी हुई कुछ बातों के विषय में पढ़ते हैं
इसमें तरह की बातें आती है
1.state of being
2.state of possession
3. Action
तू चलिए अब हम इन तीनों को हम एक-एक करके पढ़ते है
1.state of being:-
इसमें हम बात करेंगे की present में, मैं अगर कुछ होता तो present में ही मैं , कुछ कर देता जैसे की
“ये कर देता/वो कर देता”
( ये सिर्फ हम कल्पना में सोचते या फिर बोलते )
इसमें हम अक्सर ऐसी बातें करते हैं जो कि रियल में हम Present में उस अवस्था में नहीं होते हैं तो इसमें हमे पहले वाले वाक्य में Subject के बाद were का प्रयोग करना पड़ेगा जैसे की
[If+sub+were+object/others] , [sub+ would + verb+others]
Examples of 2nd Conditional sentences in Hindi
1)अगर मैं आमिर होता तो मैं एक कार खरीद लेता
If I were rich I would buy a car.
2)अगर मैं एक छात्र होता तो पास हो जाता
If I were a student I would pass
3)अगर वो एक कबूतर होता तो आसमान में उढ़ता
If I were a pigeon I would fly in the sky.
4)अगर मैं PM होता तो मैं मस्ती करता
If I were PM I would enjoy it.
2.state of possession
इसमें भी हम present में खड़े होकर ये बोलते है की अगर present में मेरे पास कुछ होता तो present में ही मैं कुछ कर देता for examples
मेरे पास एक कार है – I have a car.
(ये कार मेरे पास है इसीलिए मैंने has/have का प्रयोग किया है but अगर मेरे पास कार नही होती तब मैं कल्पना करना की मेरे पास present में कार होती तो फिर मैं had का प्रयोग करूंगा )
Note: इसीलिए जब हम सिर्फ कल्पना करते है की present में मेरे पास कुछ होता तो उसके लिए present में हमे had का प्रयोग करना पड़ेगा , अगर यही बात हम past के लिए बोलेंगे की past में मेरे पास कुछ चीज़ होती तो उसके लिए हमने एक had के स्थान पर दो बार had लगाना पड़ता यानि had had .
Structure :-
[I + sub+ had+object/others], [ sub+would+object/others]
some more examples:-
2)अगर मेरे पास कार होती तो मैं अमेरिका जाता
If I had a car I would go to America.
(इसका मतलब है की ये कार अगर मेरे पस present में होती तो मैं present में ही अमेरिका जाता)
3)अगर मेरे में पैसे होते तो मैं एक जहाज खरीदता
If I had money I would buy a ship.
4)अगर मेरे पास पेन होता तो मैं एक लैटर लिखता
If I had a pen I would write a letter.
5)अगर मेरे पास बीके होती तो मैं घर आ जाता
If I had a bIke I would to house.
3. Action:-
इसमें भी हम present की ही बात करते है but इसमें है sentence के first और second दोनों की parts में action की बात करेंगे यानि की दोनों वाक्यों में ही verb आएगी
इसका अर्थ है की “अगर present में ऐसा या वैसा या फिर और कोई काम होगा/होता तो तब मैं कोई काम या action करता ” उस काम के बाद |
Structure :-
इसमें हम past indefinite का प्रयोग करते है first part में और दुसरे वाले part को would की help से बनाते है
[if+sub+v2+object], [ sub+would+verb+object ]
Examples
1)अगर तुम यह आते तो मैं तुमसे मिलता
if you came here I would meet you.
इसका मतलब है हम present में खड़े होकर सोच रहे है की अगर तुम यहाँ आते present में ही तो मैंने तुमसे मिलता present में ही (ऐसा हम इसीलिए बोल रहे है क्युकी वो यहाँ आया ही नहीं)
2)अगर तुम वहां जाते तो मैं भी जाता
if you went there, I would also go.
3)अगर तुम वो देखते तो मैं भी देखता
If you watch that, I would also watch.
4)अगर तुम ढूढ़ पिटे तो मन सेब खता
If you drunk milk, I would also eat apple.
Third Conditional sentences in Hindi | Type 3rd
में हम कुछ ऐसी बातों के बारे में जिक्र करते हैं जिनको हम Present में खड़े होकर ये सोचते हैं कि अगर past में ऐसा होता या ऐसा हो जाता , तो मैं तब उसी समय Past में ही ऐसा कर देता या फिर वैसा कर देता |
Note :-
याद रखें यह एक ऐसी क्रिया है जिसे हम सिर्फ सोच रहे हैं या फिर जिसके बारे में हम सिर्फ कल्पना कर रहे हैं यानी कि ऐसा होना IMPOSSIBLE है यहां पर हम सिर्फ ऐसा imagine करते हैं
इसमें भी 3 तरह के ही sentence /काम होते है जैसे की conditional 2nd में थे
1.state of being
2.state of possession
3.action
1.state of being
structure
[ if + sub + had been + suitation/अवस्था ] [ sub + would have +v3+object]
Examples:-
1)जैसे अगर मैं कल बीमार नही होता तो मैं पार्टी में जाता
if I had not been ill,I would have gone to party.
अब यहाँ पर “होता” का sense आ रहा है इसीलिए past के लिए हमने had के साथ been लगाया है
(उपर लिखे sentence का मतलब है की अगर में past में ही बीमार नहीं होता तो past में पार्टी में जाता ) ये बाते हम present में खड़े होकर सोच रहे है
2)अगर मैं कल दिल्ली में होता तो तुम्हारे घर आता
If I had been in Delhi yesterday I would have come to your house.
अगर तुम घर पर होते तो मैं आता
If you had been at home I would have come.
2.state of possession
इसमें हम past के बारे में बात करते है की past में हमारे पास कुछ होता या नहीं होता और उसके बाद यदि होता तो मैं ये काम करता और नहीं होता तो ये काम करता
[If +sub+had had+ object ] , [sub+would have+v3+object]
Examples:-
1)अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं उसे दे देता
If I had had money I would have given to him.
(इसका मतलब है की अगर past मे होते तो past में ही दे देता )present में सिर्फ ये बात सोच रहा हु या किसी को बता रहा हूँ
2. अगर मेरे पास फ़ोन होते तो मैं कॉल करता
If I had had mobile phone, I would have called.
3.अगर उसके पास कार होती तो वो घूमने जाता
If he had had a car, he would have gone for walk.
3. Action:-
इसमें हम action की बात करते है जो की past के बारे में बताता है यानि अगर past में ऐसा काम किया होता/करता तो past में ही ये कर देता
[ if + sub + had + verb (3) + object ] , [ sub + would have+v3+object]
1.अगर मैंने मेहनत की होती तो मैं पास हो गया होता
If I had worked hard I would have passed.
(मतलब अगर मैंने past में ही कोई काम होता तो उसका रिजल्ट भी मुझे past में ही मिल जाता ) ये बात हम present में खड़े होकर सोचते है
2.अगर तुम आते तो मैं चला जाता
If you had come, I would have gone.
3.अगर वो देखती तो मैं आ जाता
If she had seen, I would have come.
4.अगर वो बुलाता तो मैं नहीं आता
If he had called, I would not have come .
तो दोस्तों अब हमने Basic Conditional sentences in Hindi को खत्म कर दिया है अब हम इसके Advanced Conditional sentences की तरफ आगे बढ़ते हैं
Mixed Conditional sentences in Hindi
इसमें हम दो तरह के Conditional sentences के बारे में पढ़ते हैं जिनको बनाते टाइम हम सभी Basic Conditional sentences का मिलाजुला कर प्रयोग करेंगे जैसे कि कभी First Conditional sentences और second Conditional sentences को एक साथ मिलाकर प्रयोग कर दिया और कभी Second Conditional sentences है
और Fourth Conditional sentences को मिलाकर उसका प्रयोग करके वाक्य को बना दिया यह सभी वाक्य Advanced Conditional sentences के अंदर आते हैं जिन्हें हम भी Mixed Conditional sentences के नाम से भी जानते हैं
यहां पर कंडीशनल सेंटेंसेस को दो भागों में विभाजित किया गया है
1. Type 1st Mixed Conditional sentences in Hindi
2. Type 2nd Mixed Conditional sentences in Hindi
1. Type 1st Mixed Conditional sentences :-
इसमें हम ऐसे कामो के बारे में present में खड़े होकर बातचीत करते है जो हमने किये तो past में थे पर उनका असर present में पड़ रहा है/पड़ता है
इसमें हम conditional 3rd + conditional 2nd को mixed करके पढ़ते है इसीलिए इसे mixed sentence कहा जाता है
Structure
if +[past perfect] . [would ]
first part में past perfect और last वाले को would से बनाना है
Examples of Mixed Conditional sentences in Hindi:-
1)अगर मैं उस दिन लोटरी जीत गया होता तो आज मैं आमिर होता
If I had won lotry that day I would be rich today/now.
उपर लिखे sentence का मतलब है की लोटरी में past में जीतता लेकिन आमिर मैं आज present में होता या फिर (लोटरी जितने से लेकर आज तक मैं आमिर ही होता ) यानि past के काम से present में असर होना
2)अगर मैंने कल दवाई नहीं खाई होती तो अब मेरे सर में दर्द होता
If I had not taken medicine yesterday , I would have a headache now.
यानि कल दवाई लेने से present में असर दिखता
2.Type 2nd Mixed Conditional sentences:-
इसमें हम ऐसे sentence बोलते है जिनको हम present में करते but उनका प्रभाव हमे past में दिखता
यानि (present में किया कार्य past में प्रभाव डालता )
इसमें first part काल्पनिक होगा (were के साथ[present] )+ conditional 3rd[past]
Structure
If +[ Past simple ], [ would have+v3]
Examples:-
1)अगर मैं IAs होता तो मैं उसे निरस्त कर देता
If I were an IAS , I would have suspended him.
इसका मतलब है आप ये बोलना चाहते है की आप उस दिन IAs नहीं थे, but आप सोच रहे है अगरमैं उसे दिन IAS होता उसी past वाले टाइम पर यानि past में , तो मैं तभी/उसी समय उसे suspend कर देता |
अब समझें वाली बात यह है की आप सिर्फ ये बात कल्पना कर रहे है आप न तो उस टाइम पर IAS थे past में और न ही आज present में IAS है ये सिर्फ आपकी कल्पना है |
2)अगर मैं डॉक्टर होता तो उसकी जान बचा लेता
If I were a doctor , I would have saved her life.
इसका मतलब है आप न तो उस समय डॉक्टर थे और न ही आज है ये सिर्फ आप कल्पना कर रहे है की अगर होता तो ऐसा कर देता
3)अगर मैंने तुमसे प्यार न किया होता तो मैंने तुमसे शादी न की होती
If I did not love you , I would not have married you.
यानि आपने past में प्यार करने का काम किया इसीलिए आज present में आपकी शादी के बाद वो आपकी wife है
(ये आपको mixed 1st के बारे में बतायेगा की past में कोई काम किया इसीलिए आज present में वो आपकी wife है )
यानि past के कार्य का असर present में आपके उप्पेर पड़ा है की वो past का प्यर present में आपकी पत्नी है
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमें सभी कंडीशनल सेंटेंसेस को Basic से लेकर Advanced Level तक पढ़ लिया है तो आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी है हमें जरूर बताएं धन्यवाद |