Present continuous Tense Passive voice in Hindi Examples, Exercises, rules

दोस्तों यदि आप Present Continuous Tense के Active-Passive Voice in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम Passive voice of Present Continuous tense in Hindi को पूरी Detail के साथ पढेंगे |

इसमें हम Present continuous Tense Passive voice in Hindi, Rules, examples, and exercises के बारे पढेंगे | Now we cover Passive voice in present Continuous tense with exercise note.

Present continuous Tense Passive voice in Hindi
Present continuous Tense Passive voice in Hindi Examples, Exercises, rules

What is active passive voice in Hindi?

Passive voice को हिंदी में हम कर्मवाच्य के नाम से जानते हैं Passive voice का मतलब होता है कि हम अपने वाक्य में Object को ज्यादा महत्व देते हैं जबकि Active Voice में ऐसा नहीं होता है Active Voice में हम वाक्य के Subject(कर्ता) को ज्यादा महत्व देते हैं

Passive voice को यदि सरल शब्दों में कहें तो इसमें Subject के स्थान पर Object को दिखाया जाता है और Subject को वाक्य के अंत में by लगाकर जोड़ दिया जाता है |

Active Voice RulePassive Voice Rule
Subject+H.V+verb+objectObject+H.V+verb(3)+..by Subject
He sells apples.Apples are sold by him.
Active passive voice Rules

यहाँ पर Apples (Object) है और He (Subject) है

Present Continuous tense Passive voice in Hindi?

Passive Voice of Present Continuous Tense in Hindi के वाक्यों के अंत में आपको कुछ ऐसे शब्द मिलेंगे जैसे

कोई काम किया जा रहा है या कुछ किया जा रहा है किसी के दुवारा

For examples:

  • उसे बेचा जा रहा है
  • उसे बताया जा रहा है
  • हमें बुलाया जा रहा है
  • उन को सताया जा रहा है

इन सभी बातों में “किसी के द्वारा”, “किसी पर” कोई काम किया जा रहा है यानी कि “सब्जेक्ट के द्वारा ऑब्जेक्ट पर” कोई काम किया जा रहा है और आपकी जो क्रिया है वह Regularity को दिखाता है यानी कि अभी Present में किसी पर या फिर किसी के द्वारा कोई काम किया जा रहा है|

Passive Voice में हम ज्यादातर Subject को छुपा देते हैं और Object को आगे दिखाते हैं यानी Object पर ज्यादा जोर देते हैं

आपने ऊपर वाले उदाहरणों में देखा होगा कि यहां पर सिर्फ उसी को दिखाया गया है जिस पर काम किया जा रहा है ना कि उस को दिखाया गया है जो काम को कर रहा है

Present Continuous tense active and passive voice Rules / Formula

अब हम Present Continuous tense active and passive voice Rules को देखने वाले हैं तो यहां पर मैंने नीचे Present Continuous tense active का Formula और Present Continuous tense Passive Voice का Formula लिख दिया है

Active voice Rule :- Sub + Is/Am/Are +(V1+ ing) +object
Passive voice Rule:- object + Is/am/are +Being + verb 3rd form + by subject

Present Continuous tense के passive Voice बनाने का नियम

  1. सबसे पहले वाक्य में Object को पहचान कर Object को लिखना है
  2. इसके बाद अपने सब्जेक्ट के अनुसार Is/Am/Are को लगाना है
  3. Is/Am/Are के बाद Being लगाना है
  4. इसके बाद Verb 3rd form लगानी है
  5. सबसे अंत में by लगाकर Subject को लगा देना है

अंत में Subject को लगाना Optional होता है अगर आप चाहते हैं कि आप कर्ता को दिखाएं तो आप लगा सकते हैं वरना यदि आप नहीं लगाओगे तब भी आपका वाक्य सही माना जाएगा |

इसके अलावा कुछ ऐसे वाक्य होते हैं जिनमें वाक्य के अंत में हमें by लगाकर Subject को दिखाना बहुत जरूरी होता है तो यह सब कुछ आपके वाक्य के ऊपर निर्भर करता है |

Examples of Present continuous Passive Voice

अब हम Present continuous Passive Voice in Hindi के कुछ examples को देखकर उनसे अभ्यास करेंगे और Present continuous Passive Voice in Hindi को अच्छे से समझेंगे |

HindiPassive Voice
राम को पीटा जा रहा हैRam is being beaten.
टीवी देखा जा रहा हैTV is being watched.
उसे बुलाया जा रहा हैHe is being called.
दिवेश को बताया जा रहा हैDivesh is being told.
राहुल को पढ़ाया जा रहा हैRahul is being taught.
उनको पूछा जा रहा हैThey are being asked
हमें समझाया जा रहा हैWe are being understood.
मुझसे करवाया जा रहा हैI am being done.
पुलिस को दिखाया जा रहा हैPolice is being looked.
चोर को पकड़ा जा रहा हैThe thief is being caught.
Present continuous tense passive voice examples in Hindi

Is/Am/Are को Object के अनुसार प्रयोग करने के बाद हमें हमेशा अपनी क्रिया का तीसरा रूप (verb 3rd form) का प्रयोग करना है |

Active Passive Voice in Hindi

Present continuous tense passive voice examples in Hindi

Present continuous Tense Passive voice in Hindi examples with explanation

  • उन्हें पढ़ाया जा रहा है
    They are being taught.
  • आम खाया जा रहा है
    Mangoes are being eaten.
  • अंग्रेजी सिखाई जा रही है
    English is being taught.
  • किताब पढ़ी जा रही है
    The book is being read.
  • क्रिकेट उनके द्वारा खेला जा रहा है
    Cricket is being played by them.
  • टीवी देखा जा रहा है
    TV is being watched.
  • राहुल की पिटाई की जा रही है
    Rahul is being beaten.
  • दिनेश को प्रताड़ित किया जा रहा है
    Dinesh is being harassed.
  • मम्मी के द्वारा खाना खाया जा रहा है
    The food is being cooked by mom.
  • बाइक को चलाया जा रहा है
    Bike is being riden.
  • मेरे द्वारा फुटबॉल खेली जा रही हैं
    Football is being played by me.
  • देवेंद्र के द्वारा गिटार बजाया जा रहा है
    Guitar Is being played by davinder.
  • पापा के द्वारा फिल्म देखी जा रही है
    Film is being watched by father.
  • उनको दिखाया जा रहा है
    They are being looked.
  • राम को बुलाया जा रहा है
    RAM is being called.
  • हमें बताया जा रहा है
    We are being told.

Present continuous tense Passive voice Negative sentences in Hindi

  • उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा है
    They are not being taught.
  • आम खाया नहीं जा रहा है
    Mangoes are not being eaten.
  • अंग्रेजी सिखाई नहीं जा रही है
    English is not being taught.
  • किताब पढ़ी नहीं जा रही है
    The book is not being read.
  • क्रिकेट उनके द्वारा खेला नहीं जा रहा है
    Cricket is not being played by them.
  • टीवी देखा नहीं जा रहा है
    TV is not being watched.
  • राहुल की पिटाई नहीं की जा रही है
    Rahul is not being beaten.
  • दिनेश को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है
    Dinesh is not being harassed.
  • मम्मी के द्वारा खाना नहीं खाया जा रहा है
    The food is not being cooked by mom.
  • बाइक को चलाया नहीं जा रहा है
    Bike is not being riden.
  • मेरे द्वारा फुटबॉल नहीं खेली जा रही हैं
    Football is not being played by me.
  • देवेंद्र के द्वारा गिटार नहीं बजाया जा रहा है
    Guitar is not being played by davinder.
  • पापा के द्वारा फिल्म नहीं देखी जा रही है
    Film is not being watched by father.
  • उनको दिखाया नहीं जा रहा है
    They are not being looked.
  • राम को बुलाया नहीं जा रहा है
    Ram is not being called.
  • हमें बताया नहीं जा रहा है
    We are not being told.

Present continuous tense Passive voice Interrogative sentences in Hindi

  • क्या उन्हें पढ़ाया जा रहा है ?
    Are they being taught ?
  • क्या आम खाया जा रहा है ?
    Are Mangoes being eaten ?
  • क्या अंग्रेजी सिखाई जा रही है ?
    Is EnglIsh being learnt ?
  • क्या किताब पढ़ी जा रही है ?
    Is book being read ?
  • क्या क्रिकेट उनके द्वारा खेला जा रहा है ?
    Is Cricket being played by them ?
  • क्या टीवी देखा जा रहा है ?
    Is TV being watched ?
  • क्या राहुल की पिटाई की जा रही है ?
    Is Rahul being beaten ?
  • क्या दिनेश को प्रताड़ित किया जा रहा है ?
    Is Dinesh being harassed ?
  • क्या मम्मी के द्वारा खाना खाया जा रहा है ?
    Is food being cooked by mom ?
  • क्या बाइक को चलाया जा रहा है ?
    Is Bike being riden ?
  • क्या मेरे द्वारा फुटबॉल खेली जा रही हैं ?
    Is Football being played by me ?
  • क्या देवेंद्र के द्वारा गिटार बजाया जा रहा है ?
    Is Guitar being played by davinder ?
  • क्या पापा के द्वारा फिल्म देखी जा रही है ?
    Is Film being watched by father ?
  • क्या उनको दिखाया जा रहा है ?
    Are they being looked ?
  • क्या राम को बुलाया जा रहा है ?
    Is Ram being called ?
  • क्या हमें बताया जा रहा है ?
    Are We being told ?

Present continuous tense Passive voice Interrogative Negative sentences in Hindi

  • क्या उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा है ?
    Are they not being taught ?
  • क्या आम खाया नहीं जा रहा है ?
    Are Mangoes not being eaten ?
  • क्या अंग्रेजी सिखाई नहीं जा रही है ?
    Is EnglIsh not being learnt ?
  • क्या किताब पढ़ी नहीं जा रही है ?
    Is book not being read ?
  • क्या क्रिकेट उनके द्वारा खेला नहीं जा रहा है ?
    Is Cricket not being played by them ?
  • क्या टीवी देखा नहीं जा रहा है ?
    Is TV not being watched ?
  • क्या राहुल की पिटाई नहीं की जा रही है ?
    Is Rahul not being beaten ?
  • क्या दिनेश को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है ?
    Is Dinesh not being harassed ?
  • क्या मम्मी के द्वारा खाना नहीं खाया जा रहा है ?
    Is food not being cooked by mom ?
  • क्या बाइक को चलाया नहीं जा रहा है ?
    Is Bike not being riden ?
  • क्या मेरे द्वारा फुटबॉल नहीं खेली जा रही हैं ?
    Is Football not being played by me ?
  • क्या देवेंद्र के द्वारा गिटार नहीं बजाया जा रहा है ?
    Is Guitar not being played by davinder ?
  • क्या पापा के द्वारा फिल्म नहीं देखी जा रही है ?
    Is Film not being watched by father ?
  • क्या उनको दिखाया नहीं जा रहा है ?
    Are they not being looked ?
  • क्या राम को बुलाया नहीं जा रहा है ?
    Is Ram not being called ?
  • क्या हमें बताया नहीं जा रहा है ?
    Are We not being told ?

What is the passive of present continuous?

Present continuous Active voice structure is : Subject + Is/Am/Are +V4 +object
Present continuous Active voice structure is : Object + Is/Am/Are + being +v3

What is passive voice in Hindi with example?

Passive voice को हिंदी में हम कर्मवाच्य के नाम से जानते हैं Passive voice का मतलब होता है कि हम अपने वाक्य में Object को ज्यादा महत्व देते हैं जबकि Active Voice में ऐसा नहीं होता है Active Voice में हम वाक्य के Subject(कर्ता) को ज्यादा महत्व देते हैं |
Passive voice को यदि सरल शब्दों में कहें तो इसमें Subject के स्थान पर Object को दिखाया जाता है और Subject को वाक्य के अंत में by लगाकर जोड़ दिया जाता है |

What is present continuous tense in Hindi called?

Present continuous tense को हिंदी में ” वर्तमान निरंतर काल ” कहते है |

दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी जिसमें हमने Present continuous tense passive voice in Hindi को पूरी तरीके से समझ लिया है तो यदि आपकी कोई और समस्या है English grammar से सम्बंधित तो आप हमें comment box में बता सकते हैं तो आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी है हमें comment करके जरूर बताएं धन्यवाद |

यह भी देखे:-

Hey, I have done my B. Tech from YMCA University Faridabad. I am an Expert in English language, SEO, Digital marketing. And now through this blog, I am Helping English learners To learn English through Hindi. You can visit our youtube channel " English With chintu " Chintu Yaduvanshi

Leave a Comment